14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयंती पर याद किये गये टैगोर

रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर विशेष चर्चा कार्यक्रम का आयोजन

रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर विशेष चर्चा कार्यक्रम का आयोजन चांद. मानव भारती हेरिटेज विद्यालय में बुधवार को रवींद्रनाथ टैगोर की 164वीं जयंती का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय में एक विशेष चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गुरुदेव के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की गयी. विद्यालय के प्राचार्य विकास कुमार पांडेय ने कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर हमारे देश के महान कवि व लेखक के साथ समाज सुधारक भी थे. उनकी कविता, कहानी, नाटक और विचारों पर गहराई से विचार किया जाना चाहिए. ताकि, हम सभी उनके संदेशों से प्रेरणा ले सके. चर्चा में विद्यालय के छात्र-छात्राएं भी भाग लिये और उन्होंने टैगोर की अनूठी दृष्टि और साहित्यिक योगदान पर अपने विचार व्यक्त किये. उन्होंने टैगोर के काव्य, नाटक और उपन्यासों के कुछ अंश को भी मनमोहक अंदाज में प्रस्तुत किया और उनके संदेश आज के समय में भी किस तरह से महत्वपूर्ण है, उसपर गहराई से चर्चा की गयी. विद्यालय के सचिव धनंजय पांडेय ने बताया कि हम रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती को मनाकर उनके साहित्यिक और सामाजिक योगदान को समझने का प्रयास कर रहे हैं. हमें गर्व है कि हमारा विद्यालय इस महान व्यक्तित्व के सिद्धांतों व विचारों से संचालित हो रहा है. बता दें कि मानव भारती का नामकरण भी गुरुदेव श्री टैगोर की ओर से किया गया था और विद्यालय के संस्थापक डॉ दुर्गा प्रसाद पांडेय को शांति निकेतन में अध्यापन करने का सुअवसर प्राप्त हुआ था. कहा कि इस कार्यक्रम में टैगोर के विचारों और कृतियों को आज के समय में जीवंत बनाया गया. इस संबंध में आगे भी ऐसे उत्सवों का आयोजन किया जायेगा, जो हमें हमारे साहित्यिक एवं ऐतिहासिक विरासत के महत्व को समझने में मदद करेंगे. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें