लोगों का गला तर नहीं कर पा रही नल जल योजना

सरकार के सात निश्चय में शामिल नल जल योजना पहाड़ से लेकर मैदान तक लोगों का प्यास बुझाने में अभी भी पूरी तरह कामयाब नहीं हो सकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 9:15 PM

भभुआ. सरकार के सात निश्चय में शामिल नल जल योजना पहाड़ से लेकर मैदान तक लोगों का प्यास बुझाने में अभी भी पूरी तरह कामयाब नहीं हो सकी है. जिले में करायी गयी नल जल योजना की जांच ने योजना की उपयोगिता पर सवाल खड़ा कर दिया है. गौरतलब है कि नवंबर माह के तीसरे सप्ताह में सरकार के निर्देश पर थर्ड पार्टी द्वारा जिला प्रशासन स्तर से जिले के पहाड़ी क्षेत्र से लेकर मैदानी क्षेत्र तक नल जल योजना की जांच करायी गयी थी. इसमें कई जगहों पर नल जल योजना बंद पायी गयी थी, तो कई जगहों पर नल जल योजना चालू होने के बाद भी वार्ड के सभी लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा था. उदाहरण के लिए जिले के पहाड़ी प्रखंड अधौरा की सारोदाग पंचायत में बहेरा गांव की वार्ड दो में सारोदाग गांव की एक योजना बंद पायी गयी थी. इसी तरह पंचायत के वार्ड चार सोहदाग में बोरिंग फेल होने से योजना बंद पायी गयी थी. पहाड़ के ही बड़वानकला पंचायत में वार्ड चार में चार योजनाओं में दो बंद और वार्ड दो, तीन, पांच तथा छह में दो योजनाओं में एक-एक योजना बंद पायी गयी थी. इसी तरह पंचायत आथन के छह वार्डों में वार्ड नंबर दो, तीन, चार, पांच और छह में लगी दो-दो योजनाओं में से एक योजना इन सभी वार्डों में बंद पायी गयी थी. मैदानी क्षेत्र की बात करें तो भभुआ प्रखंड की जागेबरांव पंचायत के वार्ड 11 में नल जल योजना एक वर्षो से बंद चल रही पायी गयी थी. नतीजा था इस वार्ड में रहने वाले 125 परिवारों को नल जल योजना का पानी नसीब नहीं हो रहा था. इसी तरह मैदानी क्षेत्र के कैथी पंचायत में वार्ड सात ए में नल जल योजना बंद पायी गयी थी. इसी तरह मैदानी क्षेत्र की बहुअन पंचायत के वार्ड आठ और 10 में भी नल जल योजना बंद मिली थी. इससे 107 परिवारों को सरकारी पानी नहीं मिल पा रहा था. इन्सेट योजना चालू होने के बाद भी सभी को नहीं मिल रहा पानी भभुआ. सरकारी नल जल योजना में सिर्फ बंद योजनाओं का ही मामला सवालों में नहीं है. बल्कि कई चालू योजनाओं में भी बहुत सी योजनाओं का पानी वार्ड के सभी लोगों को नहीं मिल पा रहा है. कहीं पाइप फट गये हैं, तो कहीं टंकी से पानी चू रहा है, तो कहीं ऊंचाई के कारण सरकार की इस योजना का पानी लोगों के घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है. उदाहरण के लिए बहुअन पंचायत के वार्ड नौ में योजना चालू तो थी, लेकिन बदहाल पाइप के चलते इस वार्ड में रहने वाले 80 में से 60 परिवारों को पानी नहीं मिल पा रहा था. इसी तरह भभुआ प्रखंड की सीवों पंचायत के वार्ड एक से लेकर वार्ड पांच तक नल जल योजना चालू तो थी. लोगों के घरों तक पाइप भी बिछा था. लेकिन, इन वार्डों में रहने वाले 654 परिवारों में से 624 परिवारों को पानी नहीं मिल पा रहा था. इसी तरह पहाड़ के सारोदाग पंचायत के वार्ड नंबर एक कोल्हुआ में योजना चालू तो थी, लेकिन इस वार्ड के आधे से अधिक परिवारों को पानी नहीं मिल पा रहा था. इसी तरह पहाड़ के ही आथन पंचायत के वार्ड एक में योजना चालू पायी गयी थी, लेकिन इस वार्ड के 225 में से 137 परिवारों को सरकारी पानी मुहैया नहीं हो रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version