21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kaimur News : चालू वर्ष में 15360 सोलर लाइट लगाने का लक्ष्य, लगे मात्र 5941

Kaimur News : जिले में शुरू की गयी मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना का लाभ जिले के अधिकतर गांवों के ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. चालू वर्ष में 15360 सोलर लाइट लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. लेकिन अगस्त के तीसरे सप्ताह तक मात्र 5941 सोलर लाइटें ही लगायी गयी थीं

Kaimur News : भभुआ. जिले में शुरू की गयी मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना का लाभ जिले के अधिकतर गांवों के ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. चालू वर्ष में 15360 सोलर लाइट लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. लेकिन अगस्त के तीसरे सप्ताह तक मात्र 5941 सोलर लाइटें ही लगायी गयी थीं.

गौरतलब है कि जिले में आज भी अधौरा प्रखंड सहित विभिन्न प्रखंडों में अधिकांश गांव ऐसे हैं, जहां शाम होते ही अंधेरा फैल जाता है. इससे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है. इस समस्या के निदान के लिए गांवों की गलियों से अंधेरा दूर करने के लिए मुख्यमंत्री सोलर लाइट योजना की शुरूआत अप्रैल 2022 में ही की गयी थी.

Kaimur News : पंचायत समितियों की बैठक से लेकर ग्रामीणों के स्तर पर यह मामला उठाया जाता रहा

इस योजना के तहत जिले की 146 पंचायतों के 1793 वार्डों में कुल 19390 सोलर लाइट लगवाये जाने हैं. हर वार्ड में कम से कम 10 सोलर लाइट लगाने का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन, सोलर लाइटों के लगाने की धीमी गति और लगायी गयी सोलर लाइटों के खराब हो जाने के कारण अधिकांश गांवों में इस योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है.

इसे लेकर पंचायत समितियों की बैठक से लेकर ग्रामीणों के स्तर पर यह मामला उठाया जाता रहा है. इधर, इस संबंध में भभुआ प्रखंड की डीहरा पंचायत के मुखिया बुद्धदेव राम ने बताया कि उनके पंचायत में सरकार की इस योजना के तहत सोलर लाइट योजना की प्रगति बेहद खराब है.

Kaimur News : सोलर स्ट्रीट लाइट्स को घटिया क्वालिटी का बता कर काम रोकवा देने की बात कही

इस योजना से ग्रामीण लाभविंत नहीं हो रहे हैं. हाल में ही हुए भगवानपुर पंचायत समिति की बैठक में सरैयां पंचायत के मुखिया उमेश दुबे उर्फ मंटू दूबे ने भी पंचायत के वार्डों में लगाये जा रहे सोलर स्ट्रीट लाइट्स पर सवाल उठाते हुए इसे घटिया क्वालिटी का बता कर काम रोकवा देने की बात कही थी.

मिलाजुला कर मामला सिर्फ सरैया और डिहरा पंचायत तक ही सीमित नहीं है. उदाहरण के लिए भभुआ प्रखंड की 22 पंचायतों में मात्र छह पंचायतों में सोलर लाइट लगायी जा सकी हैं. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ज्योति कुमारी के अनुसार पंचायतों में सौर लाइट लगाने का काम किया जा रहा है.

इस तरह अधिकांश पंचायतों में सरकार की इस योजना का लाभ विभिन्न कारणों से ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. कही तकनीकी खराबी, तो कहीं बैटरी खराब, तो कहीं घटिया सामग्री, तो कहीं लाइट लगाने वाली एजेंसी का पंचायतों से किया जाने वाला भुगतान का पेंच फंस जा रहा है.

Kaimur News : 1141 वार्डों में सोलर लाइट लगाने का मिला वर्क आर्डर

इधर, पंचायती राज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष में जिले में 15360 सोलर लाइट लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. ये सोलर लाइटें जिले की 146 पंचायतों के 1390 वार्डों में लगायी जानी है. इसमें से 1141 वार्डों में सोलर लाइट लगाने का वर्क आर्डर दिया जा चुका है. लेकिन, अगस्त के तीसरे सप्ताह तक इसमें से 5941 सोलर लाइटें ही लगायी गयी थीं.

इन सोलर लाइटों के लगाने का जिम्मा अधौरा, भभुआ, चांद, चैनपुर, दुर्गावती, कुदरा, नुआंव, मोहनिया तथा रामगढ प्रखंड में मेसर्स शान सोलर एनर्जि एंड सोलूशन कंपनी को तथा भगवानपुर और रामपुर प्रखंड में सोलर लाइट लगाने की जिम्मेदारी इ-शार्प सोलर सलूशन को दी गयी है.

प्रखंडों में सोलर लाइट लगाने का लक्ष्य प्रखंड लक्ष्य लाइट की संख्या अधौरा 136 790 भभुआ 180 2410 चांद 99 1320 चैनपुर 114 1700 दुर्गावती 68 1400 कुदरा 219 1500 मोहनिया 154 1980 नुआंव 120 1090 रामगढ़ 127 1260 भगवानपुर 87 900 रामपुर 86 950

Kaimur News in Hindi : click here

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें