शिक्षिका की मौत, शिक्षक जख्मी

विद्यालय जा रहे बाइक सवार शिक्षक दंपती को कंटेनर ने रौंदा

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 10:10 PM
an image

विद्यालय जा रहे बाइक सवार शिक्षक दंपती को कंटेनर ने रौंदा भभुआ शहर. बुधवार की सुबह सोनहन थाना क्षेत्र के कुकुराढ़ पेट्रोल पंप के पास स्कूल में पढ़ाने जा रहे बाइक सवार शिक्षक दंपती को तेज गति से आ रहे कंटेनर ने रौंद दिया. इस घटना में बाइक पर पीछे बैठी शिक्षिका की दर्दनाक मौत हो गयी. इस घटना में बाइक चला रहे शिक्षक बाल-बाल बच गये. उसे मामूली चोटें आयी हैं. शिक्षिका की पहचान भभुआ शहर के वार्ड 11 चकबंदी रोड निवासी घायल श्याम सुंदर प्रसाद की 40 वर्षीय पत्नी व मध्य विद्यालय बरौढ़ी की शिक्षिका उषा किरण के रूप में हुई है. घायल श्याम सुंदर उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढोड़ी में शिक्षक के पद पर नियुक्त हैं. इस घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक कंटेनर को पुलिस ने पहुंच कर जब्त कर लिया है. पुलिस कंटेनर के चालक को हिरासत में लेकर थाने ले गयी. जानकारी के अनुसार, शिक्षिका उषा किरण अपने पति के साथ रोज की तरह स्कूल में पढ़ाने जा रही थी. शिक्षक बाइक पर सवार होकर जैसे ही सोनहन के कुकुराढ़ पेट्रोल पंप के पास पहुंचे कि तेज गति से आ रहे ट्रक कंटेनर ने बाइक सवार शिक्षक दंपती को रौंद दिया. इस घटना में शिक्षिका की ऑन द स्पॉट मौत हो गयी, जब्कि शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना के बाद आसपास रहे लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद सोनहन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शिक्षक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा और शव को पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे कंटेनर को पुलिस ने पकड़ लिया और चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. – चार बच्चों के सिर से उठी ममता की छाया शिक्षिका उषा किरण की मौत के बाद चार बच्चों के सिर से ममता की छाया उठ गयी. बताया जाता है कि मृत शिक्षिका को चार बच्चे हैं, जिसमें दो बेटे और दो बेटियां हैं. इधर, मां की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, वैसे ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं मां के शव को देखकर चारों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. – क्या कहते हैं थानेदार इस संबंध में सोनहन थानेदार राहुल कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. शिक्षिका के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में कंटेनर को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version