भिट्टी के पास बेहोशी की हालत में मिले शिक्षक, मारपीट की आशंका

नीय थाना क्षेत्र के भिट्टी गांव के समीप एनएच टू पर लहूलुहान स्थिति में एक शिक्षक बुधवार की देर शाम बेहोशी की हालत में मिले

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 8:50 PM

मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के भिट्टी गांव के समीप एनएच टू पर लहूलुहान स्थिति में एक शिक्षक बुधवार की देर शाम बेहोशी की हालत में मिले, जिन्हें एनएचएआइ द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देख वाराणसी रेफर कर दिया गया. घायल शिक्षक भभुआ के भेकास गांव निवासी लाल शरण सिंह के पुत्र कुमार अविनाश बताये जाते हैं. परिजनों ने बताया की अभिनाश नुआंव प्रखंड के सोनवर्षा हाई स्कूल में बीपीएससी शिक्षक के पद पर कार्यरत है, जो बुधवार को भी घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे, लेकिन शाम होने के बाद भी घर नहीं लौटे. बुधवार की शाम करीब 7:45 बजे फोन आया कि आपके पति घायल अवस्था में भिट्टी के पास सड़क पर पड़े है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भेजा जा रहा है. इसकी सूचना पर मोहनिया अस्पताल पहुंचे, तो देखे की अविनाश के चेहरे पर धारदार हथियार से हमला जैसा चोट था और बाकी शरीर के किसी हिस्से पर कोई चोट का निशान नहीं था, जबकि पैकेट से मोबाइल और पैसा भी गायब था. इससे साफ हो रहा है कि किसी व्यक्ति द्वारा मारपीट कर मोबाइल व पैसा छीन लिया गया है. साथ ही परिजनों ने बताया की नुआंव से भभुआ अविनाश को आना था, तो आखिर कैसे भिट्टी के पास पहुंच गया, जिसमें एक साजिश के तहत मारपीट कर सड़क पर फेंक दिया गया मालूम पड़ रहा है, ताकि लोग दुर्घटना समझे. साथ ही कहा कि इलाज के बाद होश आने पर घटना की जानकारी लेते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version