शिक्षक के हाथ में लगी गोली, घायल

कैमूर न्यूज : मोहनिया में बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 9:18 PM
an image

कैमूर न्यूज : मोहनिया में बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

मोहनिया शहर.

स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनिया-भभुआ रोड के अवारी गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने सोमवार की रात एक शिक्षक को गोली मार दी. गोली लगने से घायल शिक्षक को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया. घायल शिक्षक वार्ड 15 निवासी इम्तियाज अंसारी उर्फ चुन्नू बताये जाते हैं. वह फिलहाल खतरे से बाहर बताये जाते हैं.

जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात करीब 10:15 बजे इम्तियाज खाना खाकर भभुआ-मोहनिया सड़क पर टहलने निकले थे. इसी दौरान अवारी गांव से पहले स्थित पुल के पास जैसे ही पहुंचे कि पीछे से बाइक सवार दो युवक पास में पहुंचे और फायरिंग करने लगे. यह देख शिक्षक मोहनिया की तरफ भागने लगे. इस दौरान से शिक्षक के एक हाथ में गोली लग गयी. वह सोन कमांड के मुहल्ले में होते अपने बुआ के घर पहुंचे. वहां से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. इस सूचना पर कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला व मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे. घटनास्थल से दो खोखा व एक पिलेट को बरामद किया गया. हालांकि, घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. शिक्षक मोहनिया वार्ड 7 में उर्दू विद्यालय में शिक्षक हैं.

शिक्षक को अपराधियों ने किया था पीछा

मोहनिया के भभुआ रोड में अवारी गांव से पहले सोमवार की रात अपराधियों ने शिक्षक को गोली मारने के बाद दूर तक पीछा भी किया. जानकारी के अनुसार, जैसे ही अपराधियों ने शिक्षक पर गोली चलायी, वैसे ही शिक्षक भागते हुए सोन कमांड के मुहल्ले में छिप गये. वहां से कुछ देर के बाद अपने घर जाने के लिए निकले, तो घात लगाये अपराधी फिर गोली चलाने लगे. यह देख शिक्षक सोन कमांड मुहल्ले में घुस कर पावरग्रिड होते अपनी बुआ के घर भाग कर जान बचायी. अपराधियों ने गोली मारने के लिए दूर तक पीछा किया. अपराधियों द्वारा पांच राउंड गोली चलाये जाने की बात सामने आयी है. इसमें एक गोली शिक्षक के हाथ में लगी है. शिक्षक अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान के प्रतिनिधि शमशेर उर्फ मुन्ना के भाई हैं. इस मामले में खबर लिखे जाने तक थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है.

क्या कहते हैं घायल शिक्षक

इस संबंध में घायल शिक्षक इम्तियाज अंसारी ने बताया कि खाना खा कर टहलने के लिए निकले थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो लोग मेरे पास पहुंचे और फायरिंग करने लगे. वह किसी तरह से सोन कमांड मुहल्ले में भाग कर भागे. जब कुछ देर बाद वहां से घर जाने के लिए निकले, तो फिर दोनों अपराधी बाइक से पीछा कर फायरिंग करने लगे. मैं किसी तरह पावरग्रिड और ईदगाह होते अपनी बुआ के पास पहुंचा. हाथ में एक गोली लगी है. किसी को पहचान नहीं रहे हैं.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

इस संबंध में मोहनिया थाना अध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि अपराधियों ने शिक्षक को किस कारण से गोली मारी है, इसकी जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पायी है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

क्या कहते हैं डीएसपी

इस संबंध में मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि सूचना मिली है. वार्ड 15 के रहने वाले एक शिक्षक को खाना खा कर टहलने के दौरान अपराधियों ने गोली मार दी है. घायल शिक्षक को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जो खतरे से बाहर है. घटनास्थल से दो खोखा व एक पिलेट बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version