परीक्षा में कदाचार करने के लिए मना करने पर छात्रों ने शिक्षकों को घेर कर पीटा

उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरहिरा के कुछ छात्रों ने शिक्षक और गुरु के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का काम गुरुवार को किया. उक्त विद्यालय के छात्रों द्वारा परीक्षा में कदाचार रोकने पर शिक्षको को रास्ते में घेर कर बुरी तरह पीटा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 9:06 PM
an image

चांद. उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरहिरा के कुछ छात्रों ने शिक्षक और गुरु के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का काम गुरुवार को किया. उक्त विद्यालय के छात्रों द्वारा परीक्षा में कदाचार रोकने पर शिक्षको को रास्ते में घेर कर बुरी तरह पीटा गया. बदमाश छात्रों की पिटाई में उक्त विद्यालय के शिक्षक आलोक कुमार बुरी तरह जख्मी हो गये. उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांद में किया जा रहा है. वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची, तक छात्र शिक्षकों की पिटाई कर बड़े आराम से फरार हो गये. उक्त घटना ने वहां के शिक्षकों समेत अन्य स्कूल के शिक्षकों को भयभीत कर दिया है. जानकारी के अनुसार, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरहिरा के शिक्षक विद्यालय से छुट्टी के बाद अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान कुढनु गांव की उत्तर तरफ हॉकी स्टिक, डंडा तथा अन्य मारने वाली सामग्री के साथ बाइक से दर्जन भर लड़के पहुंचे और सिरिहरा विद्यालय के शिक्षकों को घेर लिया. इसके बाद छात्रों द्वारा एक साथ शिक्षकों पर लाठी-डंडे आदि से हमला करते हुए पिटाई शुरू कर दी. छात्रों के निशाने पर सबसे ज्यादा एक शिक्षक आलोक कुमार रहे, उन्हें छात्रों द्वारा बुरी तरह पीटा गया. इसमें उन्हें काफी गहरी चोटें आयी हैं. घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा थाने को दी गयी. सूचना पर चांद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस व और लोगों को आते देख सभी लड़के बाइक पर सवार होकर भाग गये. शिक्षकों ने घायल शिक्षक आलोक कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांद लाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. – कदाचार रोकने पर परीक्षा के दौरान छात्र हुये थे उग्र, हुआ था सुलह समझौता इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिनेश चंद्र केसरी ने बताया कि विगत दिनों परीक्षा में कदाचार पर छात्रों को डांट-फटकार लगायी गयी थी. इसे लेकर छात्र उग्र हो गये थे, परंतु अभिभावकों और शिक्षकों के बीच बैठकर आपसी समझौता कर लिया गया था. लेकिन, गुरुवार को जब छुट्टी के बाद शिक्षक अपने घर जा रहे थे, तो रास्ते में काफी संख्या में मुंह बांधे लड़के घेर लिये और मारने लगे. इस संबंध में चांद थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि कुढ़नू गांव की तरफ शिक्षकों को घेर कर कुछ बच्चे नोक-झोंक कर रहे हैं. इसके बाद जब हम वहां पहुंचे, तब तक बच्चे भाग गये थे. इसका कारण पढ़ाई को लेकर विद्यालय में बच्चों और शिक्षकों के साथ विवाद बताया जाता है. इस संबंध में अभी शिक्षकों द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं है, आवेदन मिलने की जांच का कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version