14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर की चपेट में आने से किशोर की इलाज के दौरान मौत, माता-पिता व भाई गंभीर

गुरुवार की दोपहर बिदामनचक-कलानी पथ पर ट्रैक्टर की चपेट में आये एक 11 वर्षीय किशोर की वाराणसी ट्राॅमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं, मृतक के घायल माता, पिता व छोटे भाई की हालत गंभीर बनी हुई है,

रामगढ़. गुरुवार की दोपहर बिदामनचक-कलानी पथ पर ट्रैक्टर की चपेट में आये एक 11 वर्षीय किशोर की वाराणसी ट्राॅमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं, मृतक के घायल माता, पिता व छोटे भाई की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज वाराणसी के ट्राॅमा सेंटर में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की दोपहर बिदामनचक गांव के रहने वाले दीपक कुमार अपनी पत्नी रानी देवी व दोनों बेटे आठ वर्षीय अभय व 11 वर्षीय अभिषेक के साथ बाइक पर सवार होकर कलानी बाजार में अपनी परचून की दुकान खोलने जा रहे थे. इसी दौरान उपाध्यासागर मोड़ के पास रोपनी को लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से बाइक सहित पूरा कुनबा बुरी तरह जख्मी हो गया. सड़क से गुजरे गुजर रहे राहगीरों द्वारा सभी घायलों को प्राइवेट वाहन से रामगढ़ रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी घायलों को वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. ट्राॅमा सेंटर में इलाज के दौरान सीने व रीढ़ की हड्डी में गंभीर रूप से चोट के कारण किशोर अभिषेक की मौत हो गयी. जबकि, मृतक के पिता दीपक के पैर पर ट्रैक्टर का पहिया चढ़ने के कारण पैर बुरी तरह फ्रैक्चर हो गया है. छोटे भाई अभय के हाथ की हड्डी फ्रैक्चर हो गयी है, जबकि माता रानी देवी की कमर के साथ बांह व शरीर में काफी चोटें आयी हैं. घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पड़ोसी मुन्ना राम ने बताया कि पूरे परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. दीपक अपनी पत्नी के साथ किसी तरह मेहनत मजदूरी करके दोनों बच्चों का पेट परचून की दुकान चलाकर पालते थे. बड़े बेटे की मौत होने व पूरे परिवार के घायल होने से मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. इधर, खबर लिखे जाने तक परिजन वाराणसी से किशोर के शव का पोस्टमार्टम कराकर बिदामनचक गांव के लिए निकल चुके थे. # क्या कहते हैं थानाध्यक्ष उक्त संबंध में थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद ने कहा हम लोगों को घटना की कोई जानकारी नहीं है. अस्पताल के कर्मियों या पीड़ित परिजनों द्वारा पुलिस को मौखिक या लिखित कुछ भी नहीं बताया गया है. गांव के चौकीदार को बोलकर मामले की जानकारी ली जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें