ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार किशोर की मौत

स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत टोड़ी बाजार के उर्दू विद्यालय के समीप ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार एक किशोर की मौत हो गयी, जबकि चालक बाल-बाल बच गया.

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 9:22 PM

भगवानपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत टोड़ी बाजार के उर्दू विद्यालय के समीप ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार एक किशोर की मौत हो गयी, जबकि चालक बाल-बाल बच गया. मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी सुनील राम का 11 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार है. घटना के संबंध में पता चला है कि सुनील कुमार अपने गांव के ही लाल मोहर राम के 15 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर जामुन तोड़ने के लिए दुडोहरिया मोड़ के निकट मराढ़ी सिवाना में स्थित अपने खेत पर जा रहा था, तभी मोहनपुर-टोड़ी गांव के मध्य भगवानपुर-अधौरा पथ पर स्थित उर्दू विद्यालय के समीप ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में धक्का मार दिया, जिससे उसपर सवार दोनों किशोर सड़क किनारे गिर पड़े. इस घटना में सोनू को गंभीर चोटें पहुंचीं, वहीं विकास कुमार को भी मामूली चोट आयी थी. इसके बाद कार के माध्यम से सोनू को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज की प्रक्रिया शुरू होते ही उसने दम तोड़ दिया. वहीं, घटना के संबंध में विकास कुमार ने बताया कि वह बाइक को चला रहा था, जबकि पीछे सोनू बैठा था. इस क्रम में पीछे से आ रहे ट्रैक्टर को एक कार ओवरटेक करने लगा, जिससे ट्रैक्टर चालक खुद के ट्रैक्टर को बायीं तरफ दबाना चाहा, जिससे ट्रैक्टर की चपेट में हमारी बाइक आ गयी और हम दोनों सड़क के किनारे गिर पड़े. इस घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. दरअसल ,परिजनों के बताये अनुसार जो कार ड्राइव कर रहा था, वही ट्रैक्टर का भी स्वामी है. इस दौरान कार सवार ने घायल किशोर के इलाज करवाने की जिम्मेदारी ली, तब ग्रामीणों ने ट्रैक्टर और उसके चालक को मौके से जाने दिया. इधर, कार चालक द्वारा गंभीर रूप से घायल किशोर सोनू को उसके परिजनों के साथ अपने कार में बैठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. यह देख चालक कार को लेकर फरार हो गया. इधर, चिकित्सक द्वारा उसकी मौत की पुष्टि किये जाने के साथ ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. उधर, रोड एक्सीडेंट की खबर मिलने के बाद थानाध्यक्ष उदय कुमार अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, फिर सदर अस्पताल में पहुंचकर मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार करने के बाद मृत शरीर को उन्होंने अंत्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया. वहां पर पहुंचे परिजनों व उसके सहयोगियों द्वारा मोबाइल फोन के कैमरे में कैद किये गये घटना से संबंधित ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन नंबर थानाध्यक्ष से साझा किया गया, ताकि ट्रैक्टर तथा उसके चालक के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा सके. वहीं, सदर अस्पताल के इमरजेंसी ड्यूटी में उपस्थित डॉ कमलेश ने बताया कि संभवत: किशोर को अंदरूनी चोटें पहुंची थीं, जिससे उसकी मौत हो गयी. हालांकि, मौत के कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी. वही थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि लोगों से प्राप्त हुये रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर ट्रैक्टर तथा उसके चालक को चिन्हित कर उसके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जायेगी. हालांकि, खबर लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस को आवेदन नहीं मिला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version