तालाब में डूबने से किशोर की मौत, सदमे में परिजन
गुरुवार की देर शाम थाना क्षेत्र के देवहलिया स्कूल के पीछे छत्रपुरा दलित बस्ती के समीप तालाब में एक सात वर्षीय किशोर की डूब कर मौत हो गयी.
रामगढ़. गुरुवार की देर शाम थाना क्षेत्र के देवहलिया स्कूल के पीछे छत्रपुरा दलित बस्ती के समीप तालाब में एक सात वर्षीय किशोर की डूब कर मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, पिछले चार माह से अपने ननिहाल छत्रपुरा में रह रहा सात वर्षीय चिंटू मुसहर पिता रूपेश मुसहर गुरुवार की शाम बस्ती से सटे तालाब की तरफ घूमने गया था, इसी दौरान किशोर का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया. किशोर को तालाब में गिरते देख आसपास के बच्चे इसकी सूचना परिजनों को दी, जहां मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा तालाब में काफी खोजबीन करने के बाद तालाब से लगभग दो घंटे बाद किशोर का शव बरामद किया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि बाबूलाल यादव द्वारा अंचल के सीओ व रामगढ़ थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. बताते चलें मृतक चिंटू का गांव दुर्गावती थाना क्षेत्र के दुर्गावती हाटा पथ से सटे एक गांव में पड़ता है, पिछले चार माह से चिंटू अपने नाना सुब्बा मुसहर के यहां आया हुआ था, जिसकी तालाब में डूबने से आकस्मिक मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है