सिझुआ गांव के तालाब में डूबने से किशोर की हुई मौत

मंगलवार की दोपहर थाना क्षेत्र के बड़का सिझुआ गांव के तालाब में स्नान के दौरान एक 14 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 9:01 PM
an image

रामगढ़. मंगलवार की दोपहर थाना क्षेत्र के बड़का सिझुआ गांव के तालाब में स्नान के दौरान एक 14 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, दिन के 12 बजे रामप्रवेश बिंद का 14 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार गांव के पश्चिम खेतों में काम के दौरान तालाब में स्नान करने गया था, जहां तालाब गहरा होने के कारण किशोर पानी में डूबता चला गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों द्वारा करीब दो घंटे काफी खोजबीन करने के बाद तालाब से किशोर के शव को बरामद किया गया. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू यादव, वार्ड सदस्य कमलेश प्रजापति घटनास्थल पर पहुंच पीड़ित परिजनों को ढाढ़स देने के साथ घटना की जानकारी अंचल के सीओ को दी. मौके पर पहुंचे हलका कर्मचारी ने अपनी सारी कागजी कार्रवाई पूरी की. बताते चलें रामप्रवेश बिंद के दो पुत्र व दो बेटियां है. इनमें एक बेटी की शादी हो चुकी, जबकि दूसरी की बाकी है. परिवार के जीविकोपार्जन के लिए पिता गुजरात के राजकोट में एक प्राइवेट फैक्टरी में काम कर परिवार चलाते हैं. वहीं, बेटे की मौत की खबर मिलते ही वह राजकोट से घर के लिए निकल चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version