रमकरपूर गांव के तालाब में डूबकर किशोर की मौत

सोमवार को कुढ़नी थाना क्षेत्र के रमकरपुर गांव के गहरे तालाब के पानी में डूब जाने से एक 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 9:00 PM
an image

भभुआ सदर. सोमवार को कुढ़नी थाना क्षेत्र के रमकरपुर गांव के गहरे तालाब के पानी में डूब जाने से एक 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, मृतक कुढ़नी थाना क्षेत्र के भटपुरवा गांव निवासी विनय राय के 14 वर्षीय पुत्र उदय नारायण राय बताया जाता है. हादसे के संबंध में बताया गया कि किशोर अपने घर से पढ़ने के लिए रमकरपुर गांव के एक कोचिंग में जाता था, सोमवार को वह पढ़ने के लिए जा रहा था, इसी दौरान गांव से आधा किलोमीटर उत्तर रमकरपुर धाम के पास एक बड़ा सा पोखर है, जिसमें वह नहाने चला गया और डूबने लगा, वहीं साथ में रहे साथियों ने उसे डूबते देख शोर मचाते हुए इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी, जब तक लोग पहुंच कर तालाब से उसे निकाल पाते, तब तक वह गहरे पानी में डूब गया था. काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों ने उसे निकल लिया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद घटना की सूचना परिजनों को दी गयी, साथ ही कुढ़नी थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची कुढ़नी थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर डेडबॉडी का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. साथ ही सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद डेड बॉडी परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं, सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के भाई सत्यनारायण राय ने बताया कि वे तीन भाई थे, सबसे बड़ा भाई सत्यनारायण राय उसके बाद दीप नारायण राय तथा तीसरे स्थान पर छोटा उदय नारायण था, जो नौवीं कक्षा का छात्र था. सोमवार की सुबह वह कोचिंग करने के लिए गांव के पड़ोस गांव रामकरपुर जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में तालाब में नहाने चला गया, जिसमें डूब कर उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version