12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी भरे चाट में डूबने से 12 वर्षीय किशोर की मौत

सोमवार सुबह थाना क्षेत्र के तमाड़ गांव में पुल के समीप गहरे पानी भरे चाट में डूबने से 12 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गयी. मृत किशोर तमाड़ गांव निवासी राधा राम का बेटा सुशील कुमार बताया जाता है.

भभुआ सदर. सोमवार सुबह थाना क्षेत्र के तमाड़ गांव में पुल के समीप गहरे पानी भरे चाट में डूबने से 12 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गयी. मृत किशोर तमाड़ गांव निवासी राधा राम का बेटा सुशील कुमार बताया जाता है. हादसे के संबंध में पता चला है कि किशोर सोमवार सुबह शौच के लिए गांव के बाहर स्थित पुल के समीप गया था. शौच के बाद पानी से हाथ धोने में किशोर का पैर फिसल गया और वह फिसलते हुए पुल के समीप पानी भरे गहरे चाट में चला गया और डूब गया. इधर, जब देर होने पर परिजन किशोर को खोजते हुए पुल के समीप पहुंचे, तो उन्हें जानकारी हुई कि किशोर पानी भरे चाट में डूबा हुआ है. इसके बाद परिजनों द्वारा किशोर को पानी से निकालकर तत्काल ही इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चेक करने के बाद डॉक्टर ने किशोर को मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव का अंत्यपरीक्षण कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इसी बीच जानकारी मिलने पर भभुआ के जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल सदर अस्पताल पहुंचे, जहां पर मृतक के परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. साथ ही उन्होंने सरकार से मिलने वाली सरकारी सुविधाओं को तत्काल दिलाये जाने का भरोसा दिलाया. वहीं, सोमवार को एकाएक चाट के गहरे पानी में डूबने से बच्चे की हुई मौत पर परिजन का रो-रोकर बुरा हाल रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें