सबमर्सिबल पर पानी लाने गये किशोर की करेंट लगने से हुई मौत

सोनहन थानाक्षेत्र के बाघी गांव में शुक्रवार को सबमर्सिबल पंप चलाकर पानी लाने गये एक 14 वर्षीय किशोर की विद्युत करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 8:42 PM

भभुआ सदर. सोनहन थानाक्षेत्र के बाघी गांव में शुक्रवार को सबमर्सिबल पंप चलाकर पानी लाने गये एक 14 वर्षीय किशोर की विद्युत करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. करेंट की चपेट में आया मृत किशोर बाघी गांव निवासी चंद्रमा बिंद का बेटा इंद्रजीत कुमार बताया जाता है. हादसे के संबंध में मृतक के पिता चंद्रमा बिंद ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह गांव के पूरब खेत में धान का बीज डाल रहे थे. इस दौरान उनका बेटा इंद्रजीत भी वहीं पर था. इस बीच प्यास लगने पर उसने बेटे को सबमर्सिबल पंप को चलाकर पानी लाने भेज दिया. लेकिन, जब वह कुछ देर बाद भी पानी लेकर नहीं लौटा, तो वह उसे देखने गये तो देखा कि उसका बेटा सबमर्सिबल पंप के समीप अचेत पड़ा हुआ है. उसे देखते ही वह जोर जोर से शोर मचाने लगे, तो आसपास के लोग भी जुट गये. तत्काल विद्युत सप्लाइ को काटकर अचेत पड़े किशोर को भभुआ के एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां से किशोर को भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल लाये जाने के बाद इमरजेंसी में तैनात डॉ श्यामाकांत ने किशोर की जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. किशोर के बिजली करेंट से मौत होने की सूचना पर सदर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. यहां पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और किशोर के शव को परिजनों को सौंप दिया गया. पता चला है कि चंद्रमा बिंद को तीन बेटे है. इनमें सबसे बड़ा मृतक इंद्रजीत था. इसके बाद 10 वर्षीय जगजीत कुमार और आठ वर्षीय अनंत कुमार है. शुक्रवार को अचानक हुए इस हादसे के बाद माता गुड़िया देवी और उसके पिता व छोटे भाईयों का रो रोकर बुरा हाल था. किशोर की बिजली करेंट लगने से हुई मौत पर बाघी गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version