किशोर को सांप ने काटा, झाड़-फूंक के चक्कर में गयी जान

स्थानीय थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी एक किशोर को विषैले सांप ने काट लिया, जिसकी झाड़-फूंक के चक्कर में मौत हो गयी. किशोर को सांप भगवानपुर थाना क्षेत्र के मुंडेश्वरी के रामगढ़ में रात में सोने के दौरान काट लिया था

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 8:58 PM

मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी एक किशोर को विषैले सांप ने काट लिया, जिसकी झाड़-फूंक के चक्कर में मौत हो गयी. किशोर को सांप भगवानपुर थाना क्षेत्र के मुंडेश्वरी के रामगढ़ में रात में सोने के दौरान काट लिया था. वहीं, जब किशोर का शव को लेकर मां अपने दोस्त के साथ सोमवार को परशुरामपुर गांव पहुंची, तो परिवार व ग्रामीणों द्वारा बच्चे को मार कर लेकर आने का आरोप लगा मारपीट करने लगे, जिसमें दोनों घायल हो गये. इसके बाद सूचना पर पहुंची मोहनिया पुलिस दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले कर आयी, जहां इलाज किया गया. इधर, सूचना पर अस्पताल पहुंचे मोहनिया थानाध्यक्ष द्वारा घटनास्थल भगवानपुर में होने के कारण बच्चे के शव को भगवानपुर थाना ले जाने की बात कही गयी. मृतक किशोर परशुरामपुर निवासी स्वर्गीय गोविंद बिंद का 10 वर्षीय पुत्र किशन कुमार बताया जाता है. दरअसल, मोहनिया थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी स्वर्गीय गोविंद बिंद की पत्नी मेला देवी अपने बच्चे के साथ मुंडेश्वरी के रामगढ़ में रहती है, जो मुंडेश्वरी धाम में प्रसाद का दुकान खोल अपना और अपने बच्चे का जीवन यापन करती थी. सोमवार की रात में अपने बेटे के साथ मां सोई थी, उसी दौरान 10 वर्षीय पुत्र किशन कुमार को एक सांप ने काट लिया, जिसका इलाज न करा कर झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ने से मौत हो गयी. इसके शव को लेकर जब मां मेला देवी व उनके साथ रहे मातर गांव निवासी महेंद्र केवट परशुरामपुर गांव पहुंचे, तो परिवार व गांव वालों द्वारा आरोप लगाया गया कि अपने बच्चों को मारकर यहां लेकर आयी है, जिससे नाराज लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए मोहनिया के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद घायल महेंद्र केवट को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version