करेंट की चपेट में आने से किशोर की मौत

कैमूर न्यूज : दुकान जाने के दौरान करेंट प्रवाहित पोल के संपर्क में आया

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 9:10 PM

कैमूर न्यूज : दुकान जाने के दौरान करेंट प्रवाहित पोल के संपर्क में आया

मोहनिया शहर.

स्थानीय शहर के डडवा स्थित वार्ड तीन में मंगलवार की सुबह घर से समान लेने जा रहा एक किशोर बिजली करेंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक किशोर मोहनिया शहर के वार्ड तीन निवासी विनोद कुमार साह का आठ वर्षीय पुत्र संस्कार गुप्ता है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया. जानकारी के अनुसार, किशोर घर के बगल में स्थित जनरल स्टोर की दुकान पर चीनी लेने के लिए सोमवार की सुबह करीब 5:30 बजे जा रहा था. इसी दौरान किशोर का पैर फिसल गया और बगल में सड़क किनारे लगे पोल से हाथ स्पर्श हो गया. इससे पोल में प्रभावित करेंट की चपेट में आने से अचेत हो सड़क पर गिर गया. स्थानीय लोग इसकी सूचना परिजनों को दी, जिसकी सूचना पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले आये, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया. इधर, घर में किशोर की मौत के बाद मातमी सन्नाटा पसर गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. इस संबंध में मोहनिया थाना अध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि बिजली करेंट की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी है. शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version