तेल्हाड़ कुंड पर अब घूमने के साथ खाने-पीने की सुविधा

कैमूर जिले के प्रमुख जलप्रपात व पर्यटक स्थलों पर वन विभाग द्वारा पर्यटकों की सुविधा के लिए कई कार्य किये जा रहे है. अब जिले के सुंदर वादियों में जलप्रपात का आनंद लेने के साथ खाने-पीने की भी सुविधा उपलब्ध हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 8:49 PM

भभुआ शहर. कैमूर जिले के प्रमुख जलप्रपात व पर्यटक स्थलों पर वन विभाग द्वारा पर्यटकों की सुविधा के लिए कई कार्य किये जा रहे है. अब जिले के सुंदर वादियों में जलप्रपात का आनंद लेने के साथ खाने-पीने की भी सुविधा उपलब्ध हो गयी है. सोमवार को तेल्हाड़ कुंड जलप्रपात के पास ही वन विभाग द्वारा बनाये गये भवन में कैंटीन की शुरुआत की गयी. इसमें संवेदक आदिवासी वनवासी सेवा केंद्र द्वारा संचालित तेल्हाड़ कैफे और रेस्टोरेंट का उद्घाटन प्रमंडलीय वन पदाधिकारी कैमूर चंचल प्रकाशम द्वारा फीता काटकर किया गया. यहां डीएफओ चंचल प्रकाशम ने कहा जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर काफी पर्यटक घूमने आ रहे है, जहां सभी देरदराज से आये सैलानियों की सुविधा के लिए कैंटीन की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. इसमें दुर्गावती जलाशय स्थित बोटिंग के पास कैंटीन की शुरुआत की गयी है. वहीं, भभुआ के सिटी पार्क में भी कैंटीन की शुरुआत की जा चुकी है और आज से तेल्हाड़ कुंड जलप्रपात के पास वन विभाग द्वारा बनाये गये कैंटीन में भी लोगों के खाने-पीने की शुरुआत की गयी. उन्होंने कहा कि लोग आएं और इको फ्रेंडली वस्तुओं का इस्तेमाल करें, यहां गंदगी ना फैलाएं और ना ही प्लास्टिक या थर्मोकोल का उपयोग करें. इस पर्यटक स्थल की सुंदरता कायम रखने में मदद करें. यहां सड़क के साथ पार्किंग, जलप्रपात को देखने के लिए व्यू प्वाइंट तथा सुरक्षा के लिए रेलिंग भी लगाये गये हैं. इस दौरान वन विभाग के रेंजर नीतिकेश कुमार, जमुनिनार पैक्स अध्यक्ष असलम अंसारी, समाजसेवी शाहनवाज मंजर, डॉ जैनुल आबेदीन, एकराम अली, जॉनी आर्या, राकेश कुमार, बदरू राइन, राम प्रसाद सिंह, मुकेश पटेल, नसीम अंसारी, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version