बकाया रुपये मांगने पर टेंट व्यवसायी पर चलायी एयरगन से गोली, हालत गंभीर

सोमवार देर शाम भभुआ थानाक्षेत्र के सिकठी गांव में पूर्व का बकाया पैसे मांगने पर एक युवक ने टेंट व्यवसायी पर एयरगन से गोली दाग दी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 8:58 PM

भभुआ सदर. सोमवार देर शाम भभुआ थानाक्षेत्र के सिकठी गांव में पूर्व का बकाया पैसे मांगने पर एक युवक ने टेंट व्यवसायी पर एयरगन से गोली दाग दी. एयरगन की गोली लगने से टेंट व्यवसायी को घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर किया गया है. घायल हुआ टेंट व्यवसायी सिकठी गांव निवासी प्रमोद प्रजापति का बेटा प्रियांशु कुमार बताया जाता है. पता चला है कि एयरगन की गोली से घायल टेंट व्यवसायी का गांव के ही रहनेवाले और टेंट का व्यवसाय करनेवाले मोहन राम के बेटे हेमंत राम के पास 42 सौ रुपये बकाया था. बकाया रुपये मांगने के लिए टेंट व्यवसायी प्रियांशु कुमार सोमवार देर शाम हेमंत राम के पास गया था. इसी दौरान आरोपित ने उसके ऊपर एयरगन से गोली चला दी. गोली पेट में लगने से टेंट व्यवसायी जख्मी हो गया, जिसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सूचना पर पहुंचे भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार द्वारा घायल टेंट व्यवसायी से पूछताछ की गयी. इसके बाद टेंट व्यवसायी की हालत गंभीर होने के चलते उसे इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर द्वारा हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पूछताछ में घायल टेंट व्यवसायी द्वारा आरोपित हेमंत राम पर रुपये बकाया होने और मांगने पर एयरगन से गोली मार देने की बात बतायी गयी है. साथ ही कहा कि पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version