पांच महीने से कौमा में रहे बीइओ का ट्राॅमा सेंटर में निधन
पांच महीने से कौमा में रह रहे भगवानपुर प्रखंड के पूर्व बीइओ प्रेम शंकर झा का निधन शनिवार की सुबह करीब आठ बजे बीएचयू के ट्राॅमा सेंटर में हो गया.
भगवानपुर. पांच महीने से कौमा में रह रहे भगवानपुर प्रखंड के पूर्व बीइओ प्रेम शंकर झा का निधन शनिवार की सुबह करीब आठ बजे बीएचयू के ट्राॅमा सेंटर में हो गया. इसके बाद प्रखंड तथा जिला शिक्षा विभाग में शोक का लहर दौड़ पड़ी है. बताया जाता है कि विगत सितंबर माह के 18 तारीख को तड़के सुबह जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय के निकट तत्कालीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रेमशंकर झा पैदल सड़क पार कर रहे थे, तभी सीएनजी ऑटो ने उन्हें काफी जोरदार तरीके से धक्का मारकर मौके से फरार हो गया था. इस दौरान सड़क पर बुरी तरह घायल पड़े बीइओ को रास्ते से गुजर रहे वाहन चालकों व सुबह टहल रहे नागरिकों के सहयोग से सदर अस्पताल पहुंचाया था, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देख चिकित्सकों ने उनका फर्स्ट ट्रीटमेंट करने के उपरांत उन्हें बीएचयू के ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया था. जहां एडमिट कर उनका इलाज किया जा रहा था. मगर मरते दम तक वह कौमा में ही रहे और कभी वापस चेतना में नहीं लौटे. आखिरकार शनिवार की सुबह उन्होंने ट्राॅमा सेंटर में आखिरी सांसें ली. गौरतलब है कि बीते वर्ष के 18 सितंबर को मुंडेश्वरी धाम के नीचे वन विभाग द्वारा नवनिर्मित इको पार्क का उद्घाटन समारोह था, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों होना सुनिश्चित था. दरअसल, इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्होंने अपने ड्राइवर को गाड़ी सहित आने के लिए फोन किया था और समय के बचत के लिए डेरा से निकलकर वह पैदल सड़क पार कर रहे थे, तभी यह हादसा घटित हो गया. पूर्व बीइओ के निधन की सूचना पर उनके परिजनों के साथ प्रखंड शिक्षा विभाग के अकाउंटेंट शमीम अहमद व कृष्णापुर न्यू प्राथमिक विद्यालय के एचएम आलोक मिश्रा समेत कई अन्य शिक्षा कर्मी वाराणसी पहुंचे थे, जिनके पार्थिव शरीर का दाह संस्कार वाराणसी में ही गंगा घाट पर किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है