10 फरवरी से गायब युवक का नदी से मिला शव
Bhabhua News.पिछले 10 फरवरी से गायब एक 30 वर्षीय युवक का शव करमचट थाना स्थित दुर्गावती नदी से बरामद किया गया है. मृत युवक भभुआ शहर के वार्ड संख्या 22 निवासी जवाहर पासी का बेटा अमरजीत कुमार बताया जाता है.
भभुआ सदर. पिछले 10 फरवरी से गायब एक 30 वर्षीय युवक का शव करमचट थाना स्थित दुर्गावती नदी से बरामद किया गया है. मृत युवक भभुआ शहर के वार्ड संख्या 22 निवासी जवाहर पासी का बेटा अमरजीत कुमार बताया जाता है. बरामद शव को लेकर पुलिस के साथ पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मृतक के ससुर करमचट थानाक्षेत्र के अमाव गांव निवासी जमुना पासी ने बताया कि उनके दामाद अपने ससुराल आये हुये थे. 10 फरवरी को वह घर से यह कहकर निकले थे कि वह बाइक में पेट्रोल भराने के लिए भगवानपुर जा रहे हैं. इसके बाद वह फिर घर नहीं लौटे. दामाद के घर नहीं लौटने पर उनकी काफी खोजबीन की गयी करमचट थाना पुलिस को भी लिखित रूप से इसकी सूचना दी गयी. लेकिन लापता हुए उनके दामाद की कही भी खोज खबर नही लगी. इधर बुधवार को पशु चराने के लिए चरवाहे जब दुर्गावती नदी की ओर गये, तो उन्हें नदी में एक व्यक्ति का शव उतराते देख उनके द्वारा लोगों को खबर की गयी. इसके बाद दुर्गावती नदी में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पर परिजन सहित पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद शव को नदी से निकाला गया, तो उसकी पहचान अमरजीत के रूप में हुई. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहां पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराया गया. शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस फिलहाल परिजनों के दिये जानेवाले आवेदन का इंतजार कर रही है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले में उतरोत्तर कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है