मोहनिया शहर. मोहनिया थाना क्षेत्र के मुठानी गांव के समीप मंगलवार की सुबह करीब छह बजे सड़क पर खड़े एक ट्रक में श्रद्धालुओं से भारी ऑटो की टक्कर के दौरान तेज आवाज हुई थी. यहां घायल अवस्था में ऑटो में पड़ी अपने मां-बाप और मौसी के साथ गयी अंजनी कुमारी ने आपबीती बताया कि रात में ही महाकुंभ से ऑटो में सवार होकर घर वापस जा रहे थे. हम नींद में थे जब टक्कर हुई तो जोरदार आवाज के साथ एकाएक नींद टूटी, तो देखे कि पूरा ऑटो का अगला हिस्सा बिखरा पड़ा है और सभी लोग लहूलुहान स्थिति में कोई सड़क पर, तो कोई ऑटो में पड़े हैं. मुझे कुछ समझ में नहीं आया कि मैं क्या करू. इधर, तेज आवाज के बाद बगल में स्थित होटल कर्मी व अन्य लोग घटनास्थल पहुंचे और इसकी सूचना स्थानीय थाना व एनएचएआइ को दी गयी. इधर, सूचना के बाद पहुंची पुलिस व एनएचएआइ टीम द्वारा सभी लोगों को बाहर निकाला गया. इसमें तीन लोग की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी, जबकि दो लोग घायल थे. सभी लोगों को एंबुलेंस से पहले अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एक महिला की स्थिति गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर किया गया. जबकि, सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया. घटना की सूचना पर पहुंची जिला पार्षद गीता पासी ने घायलों के लिए डीपीएम ऋषिकेश जायसवाल से बात कर निशुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था करायी. # बेटी के सामने ही पिता व मौसी ने तोड़ा दम औरंगाबाद जिले के टाउन थाना स्थित न्यू एरिया गांव से माता, पिता और मौसी के साथ प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान करने गयी अंजनी सिंह के सामने ही मोहनिया थाना क्षेत्र के मुठानी के पास हुई सड़क दुर्घटना में पिता राजकुमार सिंह (60) और मौसी अंजू सिंह (60) ने दम तोड़ दिया, जबकि मां कंचन सिंह (55) गंभीर रूप से घायल हो गयी. ऐसे में ऑटो चालक दीपक कुमार की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि औरंगाबाद से नौ फरवरी को एक ही परिवार के लोग ऑटो से महाकुंभ में स्नान करने के लिए गये थे, जहां से सोमवार की मध्य रात्रि में महाकुंभ में स्नान करने के बाद अपने घर के लिए चले थे. मोहनिया के मुठानी के पास ऑटो पंहुची तो सड़क पर खड़ा एक ट्रक में पीछे में चालक ने नींद आने के कारण जोरदार टक्कर मार दी. इसमें चालक सहित तीन की मौत हो गयी, तो दो लोग घायल हो गये. जबकि, ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. # जाम के कारण ऑटो से प्रयागराज गये थे श्रद्धालु कोलकाता से दिल्ली को जाने वाली अति व्यस्ततम सड़कों में शामिल राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर पिछले कई दिनों से चल रहे जाम की समस्या को लेकर आम जन परेशान हैं. ऐसे में जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर लग रहे जाम की समस्या से बचने के लिए ही सीएनजी ऑटो को रिजर्व कर औरंगाबाद से एक ही परिवार के लोग प्रयागराज स्नान के लिए गये थे, लेकिन क्या पता था कि जाम से तो बचकर निकल आये, लेकिन दुर्घटना में तीन लोगों की जान चली जायेगी. जबकि दो लोग घायल हो गये हैं, जिसमें घायल महिला की स्थिति गंभीर बनी है. इनसेट :- 10 दिनों में हुई चार सड़क दुर्घटनाओं में दो श्रद्धालुओं की मौत, दो दर्जन हुए घायल # महाकुंभ में स्नान करने जाने व आने के दौरान एनएच पर हुईं दुर्घटनाएं मोहनिया शहर. महाकुंभ में शामिल होने के लिए कैमूर जिले में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 19 व राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से होकर काफी संख्या में बंगाल, ओड़िशा, झारखंड सहित कई प्रदेश के श्रद्धालु प्रयागराज जा रहे हैं. लेकिन पिछले 10 दिनों में अब तक तेज रफ्तार व सड़क जाम के कारण दुर्घटना में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गयी है, तो दो दर्जन श्रद्धालु घायल हो गये हैं. जानकारी के अनुसार, मोहनिया थाना क्षेत्र में दो सड़क दुर्घटनाओं में पहला एनएच 19 के कुर्रा गांव के पास, तो दूसरा एनएच 30 के पकवा इनार के पास हुआ था. जबकि, तीसरा कुदरा थाना क्षेत्र के नसेज गुमटी के पास, तो चौथा दुर्घटना कैमूर सीमावर्ति क्षेत्र एनएच 19 पर टेकारी के पास हुआ था. इसमे सभी घायल व मृतक को भभुआ सदर अस्पताल लाया गया था. दुर्घटना-1 दो फरवरी को अहले सुबह एनएच टू पर शिवसागर थाना क्षेत्र में स्थित टेकारी गांव के समीप कुंभ स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की ऑर्टिगा कार सामने से आ रहे ट्रक से जा टकरायी. इस भीषण हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी, तो दो छोटे बच्चों सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घायलों में दोनों बच्चों व कार चालक को बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल से वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया था. हादसे में मृत युवक नवादा जिले के पुराना बाजार निवासी रामाश्रय प्रसाद का 40 वर्षीय बेटा गौरव कुमार व घायलों में मृतक के ससुर फतेहपुर गया निवासी दशरथ प्रसाद, पत्नी गुड़िया देवी, बहु नेहा कुमारी, खगड़िया जिले के गोगरी जमालपुर निवासी स्व भोला प्रसाद की बेटी रितिका कुमारी, मृतक गौरव की पत्नी रजनी देवी, बेटे 12 वर्षीय शौर्य कुमार व 14 वर्षीय सौरभ कुमार और कार चालक नवादा जिले के राजेंद्र नगर निवासी प्रदीप कुमार शामिल थे. मृतक का पोस्टमार्टम भभुआ से अस्पताल में किया गया था. दुर्घटना-2 सात फरवरी को मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच 19 पर कूर्रा गांव के समीप कुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो सड़क पर खड़ा टेलर में जा टकरायी थी. इसमें सवार एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. जबकि चार लोग घायल हो गये, जिसमें दो की स्थिति गंभीर देख वाराणसी रेफर किया गया था. मृतक झारखंड के गिरिडीह जिला स्थित बगोदर थाना के अलखड़ीहा गांव निवासी कालेश्वर प्रसाद के 50 वर्षीय पत्नी सुदामा देवी व घायलों में इसी गांव के स्वर्गीय चैत लाल महतो के 55 वर्षीय पुत्र कालेश्वर प्रसाद, गिरिडीह जिले के चादरमनी गांव निवासी अर्जुन महतो के 45 वर्षीय पुत्र पिंटू प्रसाद, पिंटू प्रसाद के 14 वर्षीय पुत्र निखिल राज, गिरिडीह जिला के झुमरी तलेया थाना स्थित राजेंद्र प्रसाद शाव के 11 वर्षीय पुत्री साक्षी प्रसाद शामिल थे. दुर्घटना- 3 नौ फरवरी की देर शाम मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच 30 पर पकवा इनार के समीप रविवार की देर शाम अज्ञात वाहन के धक्के से कार सवार चार श्रद्धालु घायल हो गये थे. उन्हें इलाज के लिए मोहनिया के अनुमंडल अस्पताल लाया गया था. घायलों में मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर गांव निवासी रामनरेश राय की 54 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी, देवनाथ राय के 41 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार, अंबर राय के 56 वर्षीय पुत्र रामनरेश राय व स्वर्गीय रामनरेश पटेल के 60 वर्षीय पुत्र राधेश्याम पटेल शामिल थे. दुर्घटना-4 10 फरवरी को कुदरा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर नसेज गेट के पास प्रयागराज से महाकुंभ स्नान कर लौट रहे तीर्थ यात्रियों का वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया था, जिससे वाहन में सवार सभी सात तीर्थयात्री गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया था. घायलों में देवघर झारखंड के स्व राम मंडल का पुत्र पवन कुमार मंडल, औरंगाबाद के अहरी गांव के राजेंद्र शर्मा का पुत्र शंभु कुमार, सोनभद्र के विशुनपूर्वा निवासी परसु साह का पुत्र कैलाश प्रसाद, औरंगाबाद के नंद शर्मा की पत्नी सोनी देवी, राजेंद्र शर्मा की पत्नी कांति देवी, नंद शर्मा का पुत्र राजेंद्र शर्मा, सपन राम की पत्नी सरिता देवी सभी पिपरा औरंगाबाद के निवासी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है