भभुआ नगर. जिलेवासियों के लिए खुशखबरी है. कैमूर जिले में विगत पांच महीने के अंतराल में दूसरी बार सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान 18 फरवरी को कैमूर पहुंचेंगे व एक बार फिर करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज के साथ अधौरा में डिग्री कॉलेज, सोन नदी को कोहिरा नदी से जोड़ने की योजना, इको टूरिज्म के तहत पर्यटन स्थल के एकीकृत विकास की घोषणा, अधौरा के ग्रामीणों के लिए शुद्ध पेयजल की योजना सहित कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. दरअसल, विगत पांच महीना पहले 18 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैमूर पहुंचे थे, जहां मां मुंडेश्वरी मंदिर की पूजा-अर्चना किये जाने के बाद करोड़ो रुपये की लागत से बनाये गये मुंडेश्वरी इको पार्क, तेल्हाड कुंड जलप्रपात पर पर्यटक सुविधाओं का उद्घाटन, नुआंव प्रखंड के तियरा पंप केनाल की योजना ग्राम अखनी, भभुआ व मोहनिया शहरों के लिए पेयजल को लेकर जलापूर्ति योजना का शिलान्यास, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति कल्याण विभाग की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन, रामगढ़ प्रखंड में 100 आसन वाले राजकीय अजा उच्च विद्यालय भवन का शिलान्यास, मोहनिया के ग्राम लरियां में सामुदायिक भवन सह वर्क शेड का उद्घाटन, जीविका के बैंक श्रृण चेक का वितरण, सतत जीविकाेपार्जन के लाभुकों को चेक वितरण, परिवहन योजना के तहत दो लाभुकों को 10 लाख का अनुदान, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 83 लाभुकों को एक करोड़ 24 लाख 50 हजार के राशि का वितरण, दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल का वितरण, अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान का वितरण, शिक्षा विभाग के 12 योजनाओं का उद्घाटन, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का वितरण, कृषि विभाग के स्पेशल कस्टम हायरिंग सेंटर का चाभी वितरण, कन्या उत्थान योजना के तहत सांकेतिक चेक का वितरण, भूमिहीन गरीबों को आवासीय भूमि का पर्चा वितरण, सोलर लाइट योजना का अवलोकन सहित 211 करोड़ की लागत से बनने वाली योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया था, जिनमें मुंडेश्वरी इको पार्क व तियरा पंप कैनाल की योजना जिले के लिए मुख्य सौगात रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है