वनवासी बेटियों का फुटबॉल खेल देखेंगे सीएम

kaimur News. आगामी 18 फरवरी को अधौरा प्रखंड मुख्यालय में स्थित स्टेडियम में वनवासी क्षेत्र की बालिकाओं के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया जायेगा. इस मैच का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 9:49 PM
an image

भभुआ नगर. आगामी 18 फरवरी को अधौरा प्रखंड मुख्यालय में स्थित स्टेडियम में वनवासी क्षेत्र की बालिकाओं के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया जायेगा. इस मैच का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इसमें वनवासियों की बच्चियां बेहतर प्रदर्शन करें, इसके लिए उन्हें दिन-रात खेल शिक्षकों द्वारा प्रैक्टिस करायी जा रही है. दरअसल, सूबे के मुख्यमंत्री 18 फरवरी को प्रगति यात्रा के तहत कैमूर के चार प्रखंडों में आ रहे हैं. मुख्यमंत्री के कैमूर आगमन को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूपरेखा देने में जुटे हैं, ताकि मुख्यमंत्री के आगमन से पहले सभी योजनाओं को पूर्ण कर लिया जाये. इधर, फुटबॉल खेल की प्रैक्टिस कर रही बालिका खिलाड़ियों में एक अलग सा उत्साह दिख रहा है. बालिका खिलाड़ी इसके लिए दो से तीन घंटे प्रतिदिन प्रैक्टिस कर रही हैं.

कस्तूरबा विद्यालय व रामपुर के सबार विद्यालय की छात्राओं के बीच होगा मैच

आगामी 18 फरवरी को मुख्यमंत्री के स्टेडियम उद्घाटन के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय अधौरा एवं रामपुर प्रखंड के सवार उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया जायेगा. गौरतलब है कि कैमूरवासियों को फुटबॉल खेल जुनून में बसा हुआ है यहां के लोग फुटबॉल मैच देखने के लिए कोसों दूर का भी सफर तय कर लेते हैं. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री को स्टेडियम उद्घाटन के दौरान फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया है

क्या कहते हैं खेल शिक्षक

फुटबॉल टीम तैयार करने के लिए छात्राओं को प्रैक्टिस करा रहे खेल शिक्षक शौकत अली गद्दी एवं अशरफ अली ने कहा कि आगामी 18 फरवरी को मुख्यमंत्री द्वारा स्टेडियम उद्घाटन के मौके पर फुटबॉल मैच का आयोजन किया जायेगा. फुटबॉल मैच को देखते हुए बालिका खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version