18 फरवरी को कैमूर में पांच जगहों पर होगा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान आगामी 18 फरवरी को कैमूर आ रहे हैं. यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने एक दिन के कार्यक्रम में जिले के चार प्रखंडों में जायेंगे व पांच जगह पर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 9:14 PM

भभुआ कार्यालय. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान आगामी 18 फरवरी को कैमूर आ रहे हैं. यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने एक दिन के कार्यक्रम में जिले के चार प्रखंडों में जायेंगे व पांच जगह पर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. जिले के जिन चार प्रखंडों में उनका कार्यक्रम निर्धारित है, उसमें मोहनिया, भभुआ, चैनपुर व अधौरा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस बार का कैमूर यात्रा कई मायनों में खास माना जा रहा है. हालांकि, मुख्यमंत्री हर वर्ष राज्य के सभी जिलों की यात्रा पर निकलते हैं और सरकार की तरफ से चलायी जाने वाली योजनाओं की समीक्षा व जमीनी हकीकत जानने के साथ-साथ वहां की बड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन व घोषणा करते हैं. इस वर्ष भी मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा पर निकले हैं और सभी जिलों में सरकार की तरफ से चल रही योजनाओं की समीक्षा व उसे जिले के बड़ी मांगों को पूरा करते हुए कई सौगात भी दे रहे हैं. इसी वर्ष विधानसभा का चुनाव है ऐसे में मुख्यमंत्री की यह यात्रा कई मायनों में खास मानी जा रही है. इस बार की यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री अपने एक दिन के कार्यक्रम में पांच जगह मोहनिया के भरखर गांव, मोहनिया के बाजार समिति, अधौरा के प्रखंड मुख्यालय, चैनपुर के जगदंहवा डैम व भभुआ समाहरणालय में समीक्षा बैठक करेंगे. इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सैकड़ों करोड़ की योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के साथ-साथ बड़ी योजनाओं की घोषणा के साथ-साथ सौगात देने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री की इस बार की यात्रा के दौरान सबसे बड़ी उम्मीद है कि कैमूर जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल सकती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा अपने इस आगमन पर किया जा सकता है. = भरखर में पार्क व जिम का करेंगे उद्घाटन फिलहाल जो तैयारी चल रही है और मिल रही जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मोहनिया प्रखंड के भरखर गांव में भ्रमण करेंगे. वहां पर पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन, मनरेगा से बने पार्क का उद्घाटन व ओपन जिम का उद्घाटन उनके द्वारा किया जायेगा. इसके अलावा वहा पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का उनके द्वारा निरीक्षण किया जायेगा व लाभार्थियों को चेक का वितरण किया जायेगा. इसके साथ ही कई और अन्य योजनाओं का भी वहां पर उद्घाटन किया जायेगा. = मोहनिया में बाजार समिति का करेंगे उद्घाटन इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मोहनिया के डड़वा में बने नये बाजार समिति का उद्घाटन किया जायेगा. बाजार समिति का भवन काफी जर्जर हो गया था व उसमें गोदाम सहित भावनाओं की काफी कमी थी. नया बाजार समिति बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा. = अधौरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व स्टेडियम का होगा उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 18 फरवरी को मोहनिया के अलावा अधौरा जायेंगे, जहां पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाये गये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का उद्घाटन किया जायेगा. इसके साथ ही अधौरा प्रखंड मुख्यालय में स्टेडियम का भी उद्घाटन उनके द्वारा किया जायेगा. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा ऐसा उम्मीद लगायी जा रही है कि अधौरा में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा कर वहां के पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को सौगात दिया जायेगा. = जगदहवां डैम का करेंगे निरीक्षण 18 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मोहनिया व अधौरा के अलवा चैनपुर के जगदहवा डैम पर भी जायेंगे. वहां पर डैम के निरीक्षण के बाद उनके द्वारा ऐसी उम्मीद है कि कोहरा नदी को सोन नदी से जोड़ने की योजना का घोषणा किया जायेगा. उक्त दोनों नदियों को जोड़ दिये जाने से चैनपुर, चांद, दुर्गावती प्रखंड के किसानों को बहुत बड़ा फायदा मिलेगा. उम्मीद है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वहीं पर सोन कोहीरा नदी जोड़ योजना की घोषणा की जायेगी. समाहरणालय में अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक अपने इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 18 फरवरी को जिला मुख्यालय भभुआ में भी आयेंगे और उनके द्वारा भभुआ समाहरणालय में अधिकारियों के साथ सरकार की तरफ से चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की जायेगी. लिक्क्षवी भवन में मुख्यमंत्री के संवाद की तैयारी की जा रही है और फिर उक्त जगह पर भ्रमण व समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री वापस पटना हवाई मार्ग से लौट जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version