10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 17 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कल से दो शिफ्टों में होगी पढ़ाई

प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए जिले के करजी व सोनबरसा विद्यालय सहित जिले के 17 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय को दो शिफ्टों में संचालित करने के लिए आदेश जारी कर दिया है.

भभुआ नगर. प्रभात खबर की खबर का असर एक बार फिर जिला में देखने को मिला है. प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए जिले के करजी व सोनबरसा विद्यालय सहित जिले के 17 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय को दो शिफ्टों में संचालित करने के लिए आदेश जारी कर दिया है. साथ ही जारी आदेश के साथ विद्यालयों के नाम के साथ सूची का भी प्रकाशन कर दिया गया है. जिले के 17 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय दो शिफ्ट में संचालित किये जायेंगे व प्रथम पाली यानी मॉर्निंग में 6:30 बजे से 11:00 बजे तक वर्ग एक से आठवीं तक के छात्रों व 11:30 बजे से 4:30 बजे तक नौवीं से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए वर्ग संचालन किया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश के बाद कल यानी गुरुवार से दो शिफ्टों में विद्यालय का संचालन शुरू कर दिया जायेगा. हालांकि, कुछ विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा मंगलवार से ही दो शिफ्ट में विद्यालय का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है. दरअसल, जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बीते दिनों जिले के 10 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय का संचालन दो शिफ्टों में करने का आदेश जारी किया गया था. जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश के आलोक में जिले के 10 विद्यालय का संचालन दो शिफ्टों में कर दिया गया. इधर, 10 विद्यालयों के बाद भी जिले के अन्य उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय को दो शिफ्टों में नहीं किये जाने पर मंगलवार को प्रभात खबर ने अपने अंक में विद्यालयों में हो रही परेशानी को लेकर खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया था. यहां जान हथेली पर रख क्षतिग्रस्त कमरे में पढ़ते हैं कर्जी विद्यालय के छात्र-छात्राएं, प्रधानाध्यापक ने विद्यालय का संचालन दो शिफ्टों में करने के लिए डीईओ से लगायी गुहार शीर्षक से खबर प्रकाशित की गयी थी. वहीं, प्रभात खबर ने अपने 15 जुलाई को ही प्रकाशित अंक में सोनबरसा स्कूल के बरामदे में फर्श पर बैठकर छात्र-छात्राएं कर रहे हैं पढ़ाई, प्रधानाध्यापक ने विद्यालय दो शिफ्ट में करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी से लगायी गुहार से संबंधी खबर थी. इधर, प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन कुमार शर्मा ने संज्ञान लेते हुए जिले के अन्य 17 विद्यालयों को भी दो शिफ्टों में संचालित करने का आदेश जारी किया गया है. = वर्ग कक्ष की कमी से दो शिफ्टों में विद्यालय का होगा संचालन छात्र अनुपात के अनुसार विद्यालय में भवन नहीं रहने के कारण दो शिफ्ट में विद्यालय का संचालन किया जायेगा. वर्ग कक्ष की कमी रहने के कारण छात्र-छात्राओं का पठन पाठन का कार्य प्रभावित था, लेकिन अब विद्यालय की संचालन दो शिफ्टों में हो जाने के कारण छात्र-छात्राओं का पठन पाठन का कार्य प्रभावित नहीं होगा. = जिन विद्यालयों में दो शिफ्टों में होगा वर्ग का संचालन उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रमडिहरा कुदरा उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय हरदासपुर कुदरा उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनबरसा नुआंव उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तोड़ी भगवानपुर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कोहारी भगवानपुर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सुहावल चैनपुर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सेथा भभुआ उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय नरहन रामगढ़ उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कुदरा उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सलथुआ कुदरा उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय अकोलही नुआंव उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय अहिनौरा मोहनिया उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भरीगावा (रतवार) भभुआ उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय छाता दुर्गावती उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय करजी चैनपुर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय केवड़ी कुदरा उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सादुल्लहपुर रामगढ़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें