तरहनी गोलीकांड में मृतक की पत्नी ने दर्ज करायी एफआइआर
सोनहन थाना क्षेत्र के तरहनी गांव में मकान बनाने के विवाद में बड़े भाई द्वारा छोटे भाई की गोली मारकर हत्या करने व भतीजे को घायल कर देने के मामले में मृत तरहनी गांव निवासी स्व भजुराम सिंह के बेटे संजय सिंह की पत्नी कंचन देवी ने सोनहन थाने में आरोपित भसुर दिलीप सिंह, उसकी पत्नी मीना देवी और दो बेटों अनंत प्रकाश सिंह व राजा बाबू उर्फ विश्व प्रकाश सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
भभुआ सदर. सोनहन थाना क्षेत्र के तरहनी गांव में मकान बनाने के विवाद में बड़े भाई द्वारा छोटे भाई की गोली मारकर हत्या करने व भतीजे को घायल कर देने के मामले में मृत तरहनी गांव निवासी स्व भजुराम सिंह के बेटे संजय सिंह की पत्नी कंचन देवी ने सोनहन थाने में आरोपित भसुर दिलीप सिंह, उसकी पत्नी मीना देवी और दो बेटों अनंत प्रकाश सिंह व राजा बाबू उर्फ विश्व प्रकाश सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज एफआइआर में महिला ने बताया है कि रविवार नौ तारीख को सुबह 10 बजे उसके पति संजय सिंह, बेटे जयप्रकाश सिंह अपने नये मकान में मिट्टी भराई का काम कर रहे थे. इस दौरान उसके भसुर दिलीप सिंह, दोनों बेटे विश्व प्रकाश सिंह और अनंत प्रकाश सिंह व पत्नी मीना देवी मिट्टी अपना बता भरने से मना करते हुए उनके साथ गाली-गलौज और हाथापाई करने लगे. इसी बात पर आरोपित दिलीप सिंह का बेटा विश्व प्रकाश सिंह बोला कि लाओ बंदूक इसको गोली मार देते हैं. इसके बाद उसके भसुर व उसकी पत्नी घर के अंदर से बंदूक लेकर आये और उसके पति और बेटे पर गोली चला दी. गोली लगने से उनके पति संजय सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि गोली लगने से गंभीर रूप से घायल उसके बेटे को सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. इधर, गोली मारने के बाद आरोपित उसके पति के शव को घसीटते हुए घर के पास ले गया और फिर छत पर चढ़ कर पुनः परिवार के लोगों पर बंदूक से चार राउंड फायर किया और धमकाते रहा. इसके बाद घटना की पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. पति की गोली मारकर मौत के घाट उतारे जाने को लेकर पीड़ित महिला द्वारा आरोपितों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की गुहार पुलिस से लगायी गयी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सोनहन थानाध्यक्ष टिंकू कुमार ने बताया कि मामले के तुरंत बाद ही सभी नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है