19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदमताल के साथ कल पूरा जिला देगा राष्ट्रीय झंडे को सलामी

रविवार को मनाये जाने वाले गणतंत्र दिवस पर जिले के अधिकारी सहित पूरा जिला कदमताल के साथ तिरंगे को सलामी देगा. इसको लेकर जिले भर में हर तरफ जोर शोर से तैयारी चल रही है.

भभुआ नगर. रविवार को मनाये जाने वाले गणतंत्र दिवस पर जिले के अधिकारी सहित पूरा जिला कदमताल के साथ तिरंगे को सलामी देगा. इसको लेकर जिले भर में हर तरफ जोर शोर से तैयारी चल रही है. मुख्य समारोह स्थल जगजीवन स्टेडियम में होने वाले झंडोत्तोलन व रिहर्सल परेड को लेकर शुक्रवार को डीएम सावन कुमार और एसपी हरि मोहन शुक्ला ने जायजा लेते हुए परेड की सलामी ली. इस दौरान डीएम व एसपी ने मुख्य कार्यक्रम के लिए पुख्ता व्यवस्था करने का निर्देश दिया. डीएम व एसपी के निरीक्षण परेड के दौरान एसडीएम विजय कुमार, डीएसपी रामानंद मंडल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. गौरतलब है कि रविवार को गणतंत्र दिवस पर जगजीवन स्टेडियम भभुआ में जिला प्रभारी मंत्री नितिन नवीन द्वारा सुबह ठीक नौ बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. इस दौरान 8 बजकर 55 मिनट पर परेड का निरीक्षण करने के बाद झंडे को सलामी दी जायेगी. इसके बाद मंत्री का संबोधन और विभिन्न कार्यालयों द्वारा झांकी दिखायी जायेगी. इस खास मौके पर डीएम, एसपी के अलावा जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी व लोग भी मौजूद रहेंगे. = परेड में त्रुटि पर भड़के एसपी, दारोगा को लगायी फटकार गौरतलब है कि जगजीवन स्टेडियम भभुआ में शनिवार को पूर्वाभ्यास परेड के निरीक्षण के दौरान परेड में त्रुटि पाये जाने पर एसपी ललित मोहन शर्मा भड़क उठे व मौके पर मौजूद एक दारोगा को फटकार लगाते हुए परेड में सुधार लाने का निर्देश दिया गया. वहीं, रविवार को गणतंत्र दिवस समारोह के बाद जगजीवन स्टेडियम में मेजबान कैमूर व खगड़िया टीम के बीच दोपहर दो बजे से फुटबॉल मैच का आयोजन किया जायेगा. सुबह सात बजे निकलेगी प्रभातफेरी रविवार को गणतंत्र दिवस के दिन की शुरुआत सुबह सात बजे प्रभात फेरी से होगी. शिक्षा विभाग की देखरेख में प्रात: सात बजे समाहरणालय से जगजीवन स्टेडियम तक प्रभात फेरी निकाली जायेगी. इसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों के अलावा पदाधिकारी व राजनैतिक दलों के अध्यक्ष व उनके जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहेंगे. नगर के चौक चौराहों पर लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जायेगा. बच्चों की सुरक्षा व आकस्मिक स्वास्थ्य सेवा के लिए पुलिस व मेडिकल टीम को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. = कब कहां होगा झंडोत्तोलन 9.00 बजे- जगजीवन स्टेडियम भभुआ 10.15 बजे जिलाधिकारी कार्यालय 10.20 बजे जिला पर्षद कार्यालय 10.25 बजे विकास भवन 10.40 बजे अनुमंडल कार्यालय 10.50 बजे भभुआ थाना 11.10 बजे पुलिस लाइन 02.00 बजे फुटबॉल मैच

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें