पूर्व विधायक के श्राद्धकर्म में मंत्री व नेताओं का लगा जमावड़ा
जिले के लोकप्रिय विधायकों में शामिल दिवंगत हो चुके डाॅ प्रमोद कुमार सिंह के श्राद्धकर्म के अवसर पर उनके गांव अखलासपुर में बड़ी संख्या में मंत्री, नेताओं तथा अधिकारियों सहित कई गणमान्य लोगों का जमावड़ा लगा रहा.
भभुआ. जिले के लोकप्रिय विधायकों में शामिल दिवंगत हो चुके डाॅ प्रमोद कुमार सिंह के श्राद्धकर्म के अवसर पर उनके गांव अखलासपुर में बड़ी संख्या में मंत्री, नेताओं तथा अधिकारियों सहित कई गणमान्य लोगों का जमावड़ा लगा रहा. श्राद्धकर्म में पहुंचे लोगों ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इधर, श्राद्धकर्म को लेकर अखलासपुर गांव में दोपहर 11 बजे से ही लोगों का आना-जाना शुरू हो गया था, जहां श्राद्ध भोज की भी व्यवस्था की गयी थी. अनुमान के अनुसार इस श्राद्ध भोज में लगभग आठ हजार लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा था. श्राद्धकर्म में आने वाले प्रमुख लोगों में पटना से आये ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, भभुआ विधायक भरत बिंद, मोहनिया विधायक संगीता कुमारी, काराकाट विधायक अरुण कुमार, संदेश के विधायक बीरेंद्र यादव, गोह के विधायक भीम यादव, पूर्व मंत्री सह झाझा के विधायक दामोदर रावत, पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडये, पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री बृज किशोर बिंद सहित बेतिया के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय, डीएम सावन कुमार, एसपी हरिमोहन शुक्ला आदि शामिल थे. वहीं, भाजपा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय, राजद के जिलाध्यक्ष अकलू राम, सीपीएम की सचिव प्रो डाॅ कमला सिंह, माले के जिला सचिव विजय यादव, मोरध्वज सिंह, हम के जिलाध्यक्ष संजय सुधांशु, अजित सिंह, जदयू के जिलाध्यक्ष अनिल कुशवाहा, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील कुशवाहा, भोलानाथ सिंह, बिरजू पटेल, अजित सिंह, डाॅ पुनीत सिंह आदि शामिल थे. कार्यक्रम के दौरान व्यवस्था में पूर्व दिवंगत विधायक के भाई संतोष सिंह, उनके पुत्र विकास कुमार तथा संत सिंह, अजय सिंह, सीता पटेल आदि कई अन्य लोग शामिल रहे. इधर, श्राद्ध कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा भी विधि व्यवस्था को लेकर पूरी व्यवस्था की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है