17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के हेलिकाॅप्टर की लैंडिंग के लिए तैयार हो रहा हेलिपैड

8 फरवरी को सीएम को प्रगति यात्रा पर भरखर आने को लेकर एनएच 319 ए की बगल स्थित भरखर काली मंदिर के पीछे सीएम के उड़नखटोला की सफल लैंडिंग के लिए युद्ध स्तर पर हेलिपैड का निर्माण कराया जा रहा है

मोहनिया सदर. 18 फरवरी को सीएम को प्रगति यात्रा पर भरखर आने को लेकर एनएच 319 ए की बगल स्थित भरखर काली मंदिर के पीछे सीएम के उड़नखटोला की सफल लैंडिंग के लिए युद्ध स्तर पर हेलिपैड का निर्माण कराया जा रहा है. साथ ही हेलिपैड से भरखर मुख्य पथ तक सड़क मार्ग से सीएम के काफिले को पहुंचने के लिए लगभग 100 मीटर तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, इतना ही नहीं हेलिपैड से भरखर गांव तक लगभग डेढ़ किलोमीटर के बीच मुख्य पथ के किनारे लगे सभी पेड़ पौधों की रंगाई भी करायी गयी है, ताकि इस प्रगति यात्रा के दौरान भरखर में सीएम की नजर जिधर पड़े उधर सब कुछ सुंदर व आकर्षक लगे. इसे लेकर प्रशासन द्वारा विशेष ख्याल रखा जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर भरखर मुखिया द्वारिका सिंह दिन रात एक कर हर एक बिंदु पर वरीय पदाधिकारियों से मार्गदर्शन लेने के साथ अधिकारियों को फीडबैक भी देते देखे जा रहे हैं. सीएम के कार्यक्रम में तैयारी में कहीं कोई कमी न रह जाये इसको लेकर मंथन किया जा रहा है, दिन तो दूर रात में भी वरीय पदाधिकारी भरखर में कैंप कर कार्यों को अंतिम रूप देने में जी जान से लगे हैं. वहीं, खास बात यह है कि पंचायत सरकार भवन जिसका अपने हाथों से उद्घाटन कर सीएम जनता को समर्पित करेंगे, उस भवन के सामने अवस्थित तालाब का जीर्णोद्धार कर उसमें हरी घास को लगाया जा रहा है. इतना ही नहीं उन हरी घासों की कटिंग कर उस पर जल जीवन हरियाली को इस प्रकार उकेरा गया है जो बेबस ही लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर जल संचय के लिए लोगों को जागरूक कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें