सांसद के साथ मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण
मारपीट के दौरान घायल हुए स्थानीय सांसद मनोज राम के मामले को लेकर बिहार सरकार के मंत्री, विधायक व सांसद ने एक स्वर में कहा कि जिले में इस तरह की घटना आगे नहीं होनी चाहिए, जो भी घटना हुई है यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है
मोहनिया शहर. कुदरा क्षेत्र के नाथूपुर गांव के समीप रास्ता व जमीन विवाद को लेकर विगत दिनों स्कूल प्रबंधन और ग्रामीणों के बीच हुई मारपीट के दौरान घायल हुए स्थानीय सांसद मनोज राम के मामले को लेकर बिहार सरकार के मंत्री, विधायक व सांसद ने एक स्वर में कहा कि जिले में इस तरह की घटना आगे नहीं होनी चाहिए, जो भी घटना हुई है यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. हालांकि, इसको लेकर प्रशासन को भी तत्पर रहना चाहिए कि इस तरह की घटना की पुनरावृति ना हो. बक्सर सांसद सुधाकर सिंह, मोहनिया विधायक संगीता कुमारी व बिहार सरकार के मंत्री जमा खां ने प्रभात खबर से बातचीत के दौरान अपनी-अपनी राय रखी. गौरतलब है कि कुदरा थाना क्षेत्र के नाथूपुर गांव के समीप स्थित सांसद के भाई के निजी विद्यालय के प्रबंधन और ग्रामीणों के बीच सड़क पर खड़ी बस व जमीन के विवाद को लेकर मारपीट हो गयी थी, जिसमें स्थानीय सांसद मनोज राम का सिर फट गया था. वहां पुलिस प्रशासन के सहयोग से आक्रोशित भीड़ से सुरक्षित निकालकर सांसद को प्राथमिक इलाज के लिए मोहनिया अस्पताल भेजा गया था. जहां से इलाज के बाद भभुआ रेफर किया गया और गंभीर स्थिति देख यहां से भी उन्हें पटना रेफर कर दिया गया था. इस मामले में दोनों तरफ से कुदरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसे पुलिस द्वारा गंभीरता से लेते हुए दोनों तरफ से सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ऐसे में ग्रामीणों द्वारा सांसद सहित तीन लोगों पर नामजद व दो दर्जन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. साथ ही सासद के भाई मृत्युंजय भारती द्वारा भी 14 नामजद व दो दर्जन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मारपीट के दौरान पूरी तरह से विद्यालय रण क्षेत्र बना गया था, जहां काफी संख्या में ग्रामीण लाठी डंडे से लैस होकर आक्रोशित थे. ऐसे में घटना की सूचना पर एसपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया गया था. प्रभात खबर से बोले जनप्रतिनिधि –इस संबंध में बिहार सरकार के मंत्री मो जमा खां ने बताया यह जो भी हुआ है इसकी मैं निंदा करता हूं, यह गलत है. मेरे सरकार में यह सब नहीं होना चाहिए. मेरे नेता नीतीश कुमार ने हमेशा यह बात कही है कि बिहार के अंदर विकास हो, सबके साथ न्याय हो और इसी के साथ ही हमारी सरकार 20 साल से चल रही है. जो भी कांड हुआ है हमने सुना है यह गलत है, किसी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए. मामला क्या है जांच चल रही है, जो भी जांच में गलत पाये जायेंगे उन पर कार्रवाई की जायेगी. किसी भी जनप्रतिनिधि पर इस तरह का हमला कैसे हुआ, इसकी पूरी जानकारी हमें नहीं है. पूरे अवाम को भरोसा दिलाता हूं कि जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जायेगी. —इस संबंध में मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने बताया जो भी घटना हुई है दुर्भाग्यपूर्ण है, ऐसा घटना नहीं होनी चाहिए. ग्रामीणों की तरफ से जो भी आरोप लगाया जा रहा है उसको भी दरकिनार नहीं किया जा सकता है, उसकी भी जांच होनी चाहिए. प्रशासन सभी तथ्य पर जांच कर रही है. –इस संबंध में बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने बताया यह घटना बहुत दुखद है. सांसद पर हमला करना, शारीरिक रूप से चोट पहुंचाना यह बहुत ही दुखद घटना है. इस तरह की घटना भविष्य में ना हो इसके लिए जिला प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. सबसे बड़ी बात है कि नीतीश कुमार के राज्य में आम आदमी की सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा, जिनके राज में जनप्रतिनिधि ही मार खा रहे हों. यह नीतीश कुमार का राक्षस राज है ऐसे राक्षस राज से बिहार को मुक्ति मिलनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है