कुदरा. स्थानीय थाना क्षेत्र के नाथोपुर गांव के समीप गुरुवार को रास्ते के विवाद को लेकर विद्यालय प्रबंधन व नाथोपुर गांव के ग्रामीणों के बीच हुई मारपीट व तोड़फोड़ के मामले में गुरुवार की देर शाम घायल सांसद के भाई मृत्युंजय भारती द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें 14 नामजद व दो दर्जन अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. दिये आवेदन में बताया है कि 30 जनवरी 5 को लगभग एक बजे दिन में मैं मृत्युंजय भारती अपने सेंट जॉन्स इंटरनेशनल स्कूल नाथूपुर भरिगावां रोड में था. उसी समय स्कूल के बाहर हल्ला सुनकर गया, तो देखा स्कूल बस के ड्राइवर सोनू कुमार व खलासी राजा कुमार के साथ अखिलेश्वर चौबे पिता स्व बदरी चौबे, सुनील चर्तुवेदी पिता बालेश्वर चौबे, आलोक चौबे पिता गुप्तेश्वर नाथ चौबे, विवेक कुमार उत्तम पिता गुप्तेश्वर नाथ चौबे, देवेंद्र चौबे पिता स्व बलराम चौबे, प्रशांत चौबे पिता सुनील चर्तुवेदी, सौरभ सिंह पिता मुन्ना सिंह, अभय श्रीवास्तव उर्फ गोलू पिता मुकेश लाल उर्फ रमेश लाल, रमेश लाल उर्फ मुकेश लाल पिता दीनानाथ लाल, गुलशन श्रीवास्तव पिता रमेश लाल, उमेश लाल पिता दीनानाथ लाल, राहुल कुमार पिता कमलेश कुमार, जय प्रकाश लाल पिता रामनाथ लाल, पंकज चौबे पिता हरिशंकर चौबे, सभी ग्राम नाथुपुर व कुछ अज्ञात लोग मिलकर मारपीट कर रहे हैं. मैं दौड़ कर हाथ जोड़कर छुड़ाने लगा तथा समझाने लगा, जिसपर सभी लोग मुझे नीच जाति कहकर मां-बहन की गाली दिये तथा जान मारने की नीयत से लात-मुक्का से मारपीट की. सोनू व राजा को काफी चोट देखकर दोनों को अस्पताल भिजवाया. इसके बाद उपरोक्त आरोपित सभी लोग गांव में जाकर पुनः योजना बनाकर एक साजिश के तहत तलवार, गड़ासा, लाठी तथा कट्टा लेकर 25-30 अज्ञात लोग के साथ पुनः दो-ढाई बजे दिन में स्कूल पर आकर मुझे गाली-गलौज करने लगे. इसी बीच मेरे भाई मनोज कुमार वर्तमान सांसद सासाराम भी आ गये व हाथ जोड़ कर सभी लोगों को शांत कराने लगे, परंतु सभी लोग सांसद को भी जाति सूचक कहकर गाली-गलौज करने लगे. सौरभ सिंह जान मारने की नीयत से सांसद के सिर पर ईंट से जोर-जोर से मारने लगा, जिससे उनको काफी गंभीर चोट लगी तथा उनके अंगरक्षक गौतम कुमार को पंकज चौबे, सुनील चौबे तथा अभय श्रीवास्तव मिलकर मारपीट की, जिससे अंगरक्षक को गंभीर चोट लगी है तथा उनका हाथ टूट गया है. अखिलेश्वर चौबे व सुनील चौबे बार-बार ललकार रहे थे कि बचना नहीं चाहिए. मेरे ऊपर जान मारने की नियत से आलोक चौबे ने गड़ासा चला दिया, लेकिन संजोग वश में बच गया. रमेश लाल, अभय श्रीवास्तव व गुलशन ने लाठी-डंडा से नंदलाल राम, राजकुमार व मिथलेश कुमार को जान मारने की नीयत से मारे, जिससे उन लोगों के सिर, गर्दन व पीठ पर चोट लगी है. सुनील चर्तुवेदी, आलोक व प्रशांत ने मिलकर प्रकाश कुमार, रजनीश कुमार व सुनील कुमार को जान मारने की नीयत से मारे, जिससे सिर, पीठ व हाथ पर चोट आयी है. देवेंद्र चौबे, विवेक कुमार, राहुल कुमार व अखिलेश्वर चौबे मिलकर जान मारने के लिए भीम कुमार, अरविंद कुमार को मारे, जिससे उनके गर्दन, सिर व पूरे शरीर पर चोट लगी. पंकज चौबे कट्टा से फायर कर रहे थे. सभी लोग मिलकर जाति सूचक के साथ स्कूल बंद करने व बम से उड़ाने की धमकी दे रहे थे. सभी लोग मिलकर स्कूल का गेट तोड़ दिये व स्कूल की गाड़ी के साथ भी तोड़-फोड़ की गयी. एक कार में भी तोड़-फोड़ कर दी है. सांसद को गंभीर चोट लगने से काफी खून गिर रहा था, जिनको गंभीर स्थिति में अनुमंडल अस्पताल मोहनिया ले जाया गया, जहां से स्थिति गंभीर देखकर सदर अस्पताल भभुआ रेफर किया गया. वहां भी अत्यंत गंभीर स्थिति देख पटना रेफर किया गया है, जहां उनकी स्थिति काफी नाजुक है. अन्य जख्मी लोगों का भी इलाज चल रहा है, जिसमें कई लोगों की स्थिति गंभीर हैं. घटना का कारण यह है कि पैक्स चुनाव का नतीजा आने के बाद उक्त सभी लोग नारा लगाते मेरे स्कूल के सामने खड़ा होकर जान-बूझकर जोर-जोर से नारेबाजी करने लगे. इसपर स्कूल बस का चालक सोनू कुमार व खलासी राजा कुमार बोला कि पढ़ाई चल रही है, थोड़ा आगे निकल जाइए. परंतु, वे लोग नहीं माने तथा यह घटना साजिश के तहत की गयी है. स्कूल के सीसीटीवी में भी घटना का फुटेज रिकॉर्ड हुआ है. इधर, इसके साथ ही ग्रामीणों की तरफ से भी घायल रिटायर डीएसपी अखिलेश्वर चौबे द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें स्थानीय सांसद मनोज राम, इनके भाई मृत्युंजय भारती व रिश्तेदार राजकुमार राम सहित दो दर्जन विद्यालय के स्टाप को आरोपित बनाया गया था. इसमें जमीन विवाद व रास्ता को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है