अगले साल तक सरकारी नौकरी पानेवालों का आंकड़ा पहुंच जायेगा 12 लाख
13 नवंबर को होनेवाले रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 के पहले बिहार में विकास का कोई काम नहीं हुआ.
नुआंव╝़ 13 नवंबर को होनेवाले रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 के पहले बिहार में विकास का कोई काम नहीं हुआ. शाम के बाद लोग घरों से बाहर नहीं निकलते थे.लेकिन, 2005 के नवंबर में राजग की सरकार आयी, तो विकास की गाड़ी तेजी से आगे बढ़ी. इस बीच कुछ दिनों के लिए हमसे भी गलती हुई कि दो बार उनके (राजद) साथ गये, विकास नहीं हुआ तो वापस भी आ गये और अब हम आप सभी पत्रकार लोगों के सामने वादा करते हैं कि हम कभी भी उनके साथ नहीं जायेंगे.चंदेश खेल मैदान से चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि सूबे में आपसी सौहार्द कायम रखने के लिए कई काम किये. 2006 में मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए 8000 कब्रिस्तानों की घेराबंदी करायी, जबकि 2016 में 60 वर्ष से ऊपर हिंदू मंदिरों की भी घेराबंदी करायी गयी. बिहार में शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काम हुआ. पहले स्वास्थ्य केद्रों पर एक माह में 29 मरीज जाते थे. आज यह संख्या 11000 पार पहुंच गयी है. 2020 में चुनाव के दौरान हम लोगों ने 10 लाख रोजगार व 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. अबतक हमने 24 लाख लोगों को रोजगार दिये. 2025 तक 34 लाख तक यह आंकड़ा पहुंच जायेगा. अब तक 7,37000 सरकारी नौकरी हम दे चुके, 2025 तक यह आंकड़ा 12 लाख तक का होगा.महिलाओं के उत्थान पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा हमने 2006 में पंचायती राज व 2007 में नगर निकाय के चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया. 2013 में बिहार पुलिस की बहाली में 35% आरक्षण देकर पुलिस विभाग में देश स्तर पर सबसे ज्यादा नौकरी देने का काम किया. घरेलू महिलाओं को सबल बनाने के लिए 2016 में विश्व बैंक से कर्ज लिया, स्वयं सहायता समूह बनाये, जीविका दीदी का नाम दिया, आज 10 लाख 61000 स्वयं सहायता समूह चल रहे हैं, जिसका लाभ लेकर एक करोड़ 31 लाख जीविका दीदियां अपना काम कर रोजगार कर रही हैं. सूबे में जाति आधारित जनगणना कराया जिसमें 94 लाख ऐसे गरीब परिवार मिले जो हर वर्ग से आते हैं, उन्हें सबल बनाने के लिए काम कर रहे हैं. कैमूर के लिए किये हैं काफी काम मुख्यमंत्री ने कैमूर जिले के लिए किये काम को भी बताया और कहा कि यहां हमने पॉलिटेक्निक व इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ महिला आइटीआइ भी खुलवाया. रामगढ़ विधानसभा में 337 ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराया. बिजली के लिए दो ग्रिड, सब स्टेशन व रामगढ़ दुर्गावती प्रखंड में 100-100 बेड के अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए छात्रावास का निर्माण कराया गया. आज हमें केंद्र से भी काफी मदद मिल रही है. आप सभी भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाएं. बाकी आपके जितने बचे काम हैं, इनसे कहिएगा यह जरूर करवायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है