Kaimur News : केस की जानकारी लेकर कोर्ट से लौट रही एक महिला की ट्रैक्टर के धक्के से मौत, पति घायल
Kaimur News : रफ्तार की मार. भभुआ-मोहनिया पथ पर बारे गांव के पास हुआ हादसा

भभुआ सदर. भभुआ परिवार न्यायालय में बहू के साथ चल रहे विवाद की जानकारी लेकर लौट रही 53 वर्षीय बाइक सवार महिला की ट्रैक्टर के धक्के से मौत हो गयी. सड़क हादसा भभुआ-मोहनिया सड़क पर बारे गांव के समीप मंगलवार रात नौ बजे हुई. मृत महिला की पहचान दुर्गावती थाना क्षेत्र के कलहनुआ गांव निवासी राजेंद्र राम की 57 वर्षीय पत्नी दुइजा देवी के रूप में की गयी. इस हादसे में मृतका के पति राजेंद्र राम भी बुरी तरह से घायल हो गये, जिन्हें सदर अस्पताल में लाये जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. जबकि, बाइक चला रहे मृतका के भतीजे को सदर अस्पताल से इलाज के बाद घर भेज दिया गया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि महिला की अपने बहु से हुए विवाद का मामला भभुआ कोर्ट में चल रहा है. मंगलवार को महिला अपने पति व भतीजे रंजीत कुमार के साथ बाइक से उसी केस के सिलसिले में भभुआ परिवार न्यायालय में आयी थी. कोर्ट का काम समाप्त होने के बाद तीनों बाइक से वापस अपने गांव कलहनुआ लौट रहे थे. लौटने के क्रम में ही देर रात नौ बजे भभुआ मोहनिया सड़क पर बारे गांव के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दंपती सहित बाइक चला रहा उनका भतीजा बुरी तरह से घायल हो गये. जानकारी मिलने पर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के क्रम में 57 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया. जबकि, उसके घायल पति को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर बुधवार सुबह भभुआ थाने की पुलिस ने सड़क दुर्घटना में मृत महिला के शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद दाह-संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है