भभुआ शहर.
रविवार को शहर के एक निजी होटल में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जयंती पखवारे को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष रघुवंश राम व संचालन जिला महामंत्री संतोष खरवार ने किया. इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे बिहार सरकार श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने बाबा साहेब की जीवनी के बारे में विस्तृत चर्चा की. साथ ही उनके पदचिह्नों पर चलने का निर्णय लिया. इस दौरान भभुआ विधायक भरत बिंद, विधायक संगीता, पूर्व विधायक निरंजन राम, पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडे, विजय चौरसिया, संतोष सिंह, इंद्रजीत पटेल, अखिलेश पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

