दो माह से वेतन नहीं मिलने से नप के सफाईकर्मी गये हड़ताल पर

दो महीने से बकाया वेतन की मांग को लेकर नगर पर्षद के सफाईकर्मी बगैर सूचना दिये सोमवार को ऐन सरस्वती पूजा के दिन ही दोपहर बाद से हड़ताल पर चले गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 8:55 PM

भभुआ सदर. दो महीने से बकाया वेतन की मांग को लेकर नगर पर्षद के सफाईकर्मी बगैर सूचना दिये सोमवार को ऐन सरस्वती पूजा के दिन ही दोपहर बाद से हड़ताल पर चले गये हैं. पता चला है कि सफाईकर्मियों का दो माह का वेतन बकाया है. शहर की साफ सफाई करनेवाले लगभग 93 सफाईकर्मियों के एक साथ बगैर सूचना के हड़ताल पर चले जाने के चलते सोमवार को शहर में साफ-सफाई नहीं हुई. हालांकि, सफाईकर्मियों ने शहर की साफ सफाई सुबह में की थी, लेकिन दोपहर बाद सफाईकर्मियों की नगर पर्षद परिसर में एक बैठक हुई और वेतन को लेकर सभी सफाईकर्मियों ने एकराय बनाते हुए वेतन नहीं मिलने तक हड़ताल पर रहने का फैसला किया और दोपहर एक बजे के बाद शहर की सफाई करने से अपने हाथ खड़े कर लिये. नगर पर्षद के स्वच्छता निरीक्षक संजीव राज झिलमिल ने बताया कि सफाईकर्मियों का वेतन बकाया है. सोमवार सुबह सभी सफाईकर्मियों ने काम किया था, लेकिन दोपहर बाद सभी सफाईकर्मी काम करने से इंकार कर दिये और हड़ताल पर चले गये. वहीं, बकाया वेतन को लेकर बगैर सूचना के सफाईकर्मियों के हड़ताल पर रहने के संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने बताया कि कर्मियों का वेतन बकाया है, जिसे ट्रेजरी में भेज दिया गया है. इस महीने से सीएफएमएस टू के जरिये वेतन जा रहा है, जिसके चलते दिक्कत हो रही है. हालांकि, आज या कल सभी सफाईकर्मियों के खाते में उनका वेतन चला जायेगा. इधर, दैनिक सफाईकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गयी और जगह-जगह कूड़े का ढेर इकट्ठा हो गया. हालांकि, नगर पर्षद द्वारा शहर के मुख्य मार्गों व सड़कों की सफाई स्थायी व डोर टू डोर कर्मियों से करायी गयी है. लेकिन, उनके प्रयास से शहर की सफाई पूरी नही हो सकी. मानना है कि अगर आज भी सफाईकर्मी काम पर नही लौटते है तो शहर में सफाई की व्यवस्था एकबारगी चरमरा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version