Kaimur News : जूस दुकानदार को बदमाशों ने चाकू मार किया घायल
कता चौक स्थित मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल के समीप जूस की दुकान लगाने वाले एक दुकानदार को चार की संख्या में रहे बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया.
भभुआ सदर. एकता चौक स्थित मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल के समीप जूस की दुकान लगाने वाले एक दुकानदार को चार की संख्या में रहे बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने जूस दुकानदार के स्टॉफ को भी बेरहमी से पिटाई कर जख्मी कर दिया गया. चाकू मारे जाने से घायल हुए जूस दुकानदार और उसके स्टॉफ का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. मामले में जूस दुकानदार वार्ड 18 निवासी अजय रजक के बेटे कृष्णा कुमार ने थाने में चार युवकों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज कराते हुए बताया कि शुक्रवार रात 10 बजकर 10 मिनट पर अपनी जूस की दुकान बंद कर रहा था. इसी दौरान मोहनिया निवासी मनीष गुप्ता का बेटा आदि गुप्ता, जायका गली वार्ड संख्या 11 निवासी वीरेंद्र गोड़ का बेटा अभिषेक गोड़, डॉ विजय सिंह गली निवासी विजय सिंह का बेटा जेपी पटेल और नगरपालिका निवासी परमानन्द जायसवाल ग्रुप बनाकर आये और आते ही उसके साथ मारपीट कर उसको चाकू मार दिये. चाकू मारने से वह खून से लथपथ हो गया. इसके बाद बदमाशों ने उसके जूस की दुकान में तोड़फोड़ करते हुए उसके स्टॉफ को भी बेरहमी से पीट दिया और भाग निकले. इस मामले में पीड़ित जूस दुकानदार ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार पुलिस से लगायी है. इधर, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू करा दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
