पैसों को टायर के नीचे छुपा रखा था सिपाही ने
kaimur news. समेकित चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग के सिपाही द्वारा पैसा लेकर आरोपित को छोड़ने के मामले में सिपाही सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर बुधवार को पटना न्यायालय में पेश किया गया.
मोहनिया शहर. समेकित चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग के सिपाही द्वारा पैसा लेकर आरोपित को छोड़ने के मामले में सिपाही सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर बुधवार को पटना न्यायालय में पेश किया गया. गिरफ्तार आरोपितों में सिपाही भोजपुर जीओ के शाहपुर थाना स्थित रूद्रनगर गांव निवासी वैजनाथ प्रसाद के पुत्र कुणाल कुमार व सहयोग करने के आरोप में होटल संचालक यूपी के गाजीपुर जिला स्थित जमानिया थाने के डेहरिया गांव निवासी संतोष यादव के पुत्र सतीश यादव शामिल हैं. इस मामले को लेकर मोहनिया थाने में उत्पाद विभाग के समेकित चेकपोस्ट प्रभारी गुंजेश कुमार ने प्राथमिक दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, 10 फरवरी को समेकित चेकपोस्ट मोहनिया पर गया ग्रुप सेंटर से ड्यूटी के लिए कुणाल कुमार सिपाही को भेजा गया था. इस दौरान श्रद्धालु कलपत सेठी अपने एक दोस्त लक्ष्मीधर बराड़ व चालक के साथ प्रयागराज से स्नान कर वापस लौट रहे थे. इस दौरान जैसे ही मोहनिया समेकित चेकपोस्ट पर पहुंचे, तो वहां पहले से तैनात उत्पाद विभाग के सिपाही कुणाल कुमार द्वारा कार की तलाशी ली गयी. इसमें कलपत सेठी शराब के नशे में पाये गये, जिसके साथ ही एक बोतल खुली हुूई शराब भी कार से बरामद की गयी. उन्हें उत्पाद विभाग के सिपाही द्वारा चेकपोस्ट से करीब चार किलोमीटर दूर एक लाइन होटल पर ले जाया गया, जहां छोड़ने के लिए सिपाही द्वारा 90 हजार नकद व 10 हजार ऑनलाइन एक सीएसपी के खाते में पैसा लिया गया. इसके बाद धराये आरोपित को छोड़ दिया गया. हालांकि, वहा से निकलने के बाद आरोपित व्यक्ति द्वारा पूरे मामले की शिकायत मद्य निषेध के सयुंक्त आयुक्त को फोन के माध्यम से की गयी. इसके आलोक में उत्पाद अधीक्षक को पूरे मामले की जांच के लिए सयुंक्त आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया. इसके आलोक में चेकपोस्ट प्रभारी गुंजेश कुमार व उत्पाद अधीक्षक द्वारा शिकायतकर्ता के मोबाइल पर संपर्क कर मामले की जांच शुरू की गयी. इसमें शिकायतकर्ता द्वारा उत्पाद विभाग जांच टीम को एक वीडियो भी दिया गया था, जिसमे उत्पाद विभाग के सिपाही की पूरी आवाज रिकॉर्ड थी. इस मामले की जांच में उत्पाद विभाग की जांच टीम द्वारा आरोपित सिपाही से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर चेकपोस्ट पर जमा किये गये वाहनों के नीचे चक्के में छुपा कर रखे गये 10500 रुपये बरामद किये गये. इस मामले में आरोपित सिपाही व सहयोग करने वाले होटल संचालक को गिरफ्तार कर मोहनिया थाने को सौंपा दिया गया. इस मामले में चेकपोस्ट प्रभारी गुंजेश कुमार द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसके साथ ही गिरफ्तार दोनों आरोपितों को मोहनिया थाने की पुलिस द्वारा पटना कोर्ट में पेश किया गया.
शराब के साथ पकड़ाये सेठ और ड्राइवर की पिटाई भी की
चेकपोस्ट पर शराब के नशे में पकड़े गये एक श्रद्धालु को उत्पाद विभाग के सिपाही ने कुल एक लाख रुपये लेकर छोड़ा था. श्रद्धालु ओडिशा निवासी कलपत सेठी ने प्रभात खबर को बताया कि चेकपोस्ट पर सिपाही द्वारा गिरफ्तार किया गया. इसके बाद एक होटल में ले जाकर वहां मेरे पास रखे हुए 80 हजार रुपये और ड्राइवर के पास रखे हुए 10 हजार रुपये के साथ कार में रखी शराब छीन ली गयी. इसके बाद 20 हजार रुपये की और मांग की जा रही थी. जब नहीं दिया गया, तो हम लोगों के साथ मारपीट भी की गयी, जहां मेरे चालक की काफी पिटाई सिपाही द्वारा की गयी. इसके बाद बगल के सीसी पर 10 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया, तब जाकर हम लोगों को सिपाही द्वारा छोड़ा गया.ओडिशा में ट्रेजरी विभाग में अधिकारी हैं कलपत सेठी
कलपत सेठी ओडिशा में ट्रेजरी विभाग में अधिकारी हैं, जो अपने एक साथी लक्ष्मीधर बराड़ के साथ ओडिशा से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने गये थे. उन्होंने बताया कि स्नान करने के बाद वहां से लौटने के दौरान काफी जाम की स्थिति थी. जहां वाराणसी में एक बोतल शराब खरीद कर उसका कुछ भाग पी लिया था और गाड़ी में ही सो गये. बिहार कब पहुंच गये, हमें इसकी जानकारी तक नहीं हुई. इसके बाद चेकपोस्ट पर जांच के दौरान सिपाही ने पकड़ लिया और पैसे लेकर हम लोगों को छोड़ा गया. हालांकि, इसकी शिकायत हमने मद्य निषेध विभाग के संयुक्त सचिव को उनके फोन पर किया है. इसके बाद उनके निर्देश पर जांच हुई, तो सिपाही पकड़ा गया है.क्या कहते हैं उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट प्रभारी
इस संबंध में मोहनिया समेकित चेकपोस्ट के उत्पाद विभाग के प्रभारी गुंजेश कुमार ने बताया कि विभाग के निर्देश पर जांच की गयी. शिकायतकर्ता द्वारा एक लाख रुपये लेने का आरोप लगाया जा रहा है. लेकिन, आरोपित सिपाही की निशानदेही पर केवल 10500 बरामद हुए, जिनमें 500 रुपये उसका निजी था. इसी मामले में सहयोग करने के आरोप में एक होटल संचालक को भी आरोपित बनाया गया है. दोनों आरोपितों को मोहनिया थाने को सौंप दिया गया. जहां प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है