22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेपुरा में तैनात सिपाही का मिला शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

गुरुवार को सुबह शहर के वार्ड 14 स्थित कुकुरनहिया नदी के पानी भरे गड्ढे में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृत युवक की पहचान शहर के वार्ड 13, पोस्ट ऑफिस गली निवासी स्वर्गीय रामनाथ मिश्रा के 45 वर्षीय बेटे धर्मेंद्र कुमार मिश्रा के रूप में की गयी है, जो मधेपुरा जिला पुलिस बल में सिपाही के पद पर तैनात था.

भभुआ सदर. गुरुवार को सुबह शहर के वार्ड 14 स्थित कुकुरनहिया नदी के पानी भरे गड्ढे में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृत युवक की पहचान शहर के वार्ड 13, पोस्ट ऑफिस गली निवासी स्वर्गीय रामनाथ मिश्रा के 45 वर्षीय बेटे धर्मेंद्र कुमार मिश्रा के रूप में की गयी है, जो मधेपुरा जिला पुलिस बल में सिपाही के पद पर तैनात था. इधर, वार्ड 14 के पीछे कुकुरनहिया नदी क्षेत्र के पानी भरे गड्ढे में एक व्यक्ति का शव पाये जाने की सूचना पर घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गयी. इसकी सूचना पर भभुआ थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और शव को पानी से निकाल पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. मृत सिपाही के बड़े भाई रंजन मिश्रा ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि उनका भाई प्रतिदिन टहलने के लिए बाहर जाता था. बुधवार शाम छह बजे वह घर से निकला था, लेकिन उसके बाद जब रात 10 बजे तक वह घर नहीं लौटा तो वह लोग और मुहल्ले के कुछ लोगों द्वारा उसे पुलिस लाइन जहां वह अक्सर जाते थे, सदर अस्पताल, हवाई अड्डा आदि जगहों पर तलाशा गया, लेकिन उनका कहीं भी पता नहीं चला, तो वह लोग रात 12 बजे घर लौट आये. सुबह साढ़े आठ बजे सूचना मिली कि वार्ड 14 में कुकुरनहिया नदी से एक व्यक्ति का शव मिला है. इसकी सूचना पर जब वह सदर अस्पताल पहुंचा, तो शव उसके भाई का था. मृतक के बड़े भाई द्वारा युवक की हत्या करने की आशंका जतायी गयी है. = पत्नी के साथ ही रहते हैं दोनों बच्चे मृतक के बड़े भाई ने बताया कि उसका भाई 20 साल से बिहार पुलिस में तैनात था. फिलहाल उसकी पोस्टिंग मधेपुरा पुलिस बल में थी. एक सप्ताह पहले ही वह छुट्टी पर घर आया था. बड़े भाई ने बताया कि मृतक के दो बच्चे हैं, लेकिन काफी पहले ही उनका पत्नी से अलगाव हो चुका था और बच्चे भी उसकी पत्नी के ही साथ रहते हैं. उनका कहना था कि उनलोगों को नहीं पता कि टहलने निकला उसका भाई कैसे कुकुरनहिया नदी की तरफ चला गया, क्योंकि उधर कोई आगे जाने का रास्ता भी नहीं है. = पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा मौत का खुलासा वार्ड 14 स्थित कुकुरनहिया नदी से एक युवक का शव मिलने के संबंध में थानाध्यक्ष भभुआ मुकेश कुमार ने बताया कि युवक की मौत प्रथमदृष्टया हादसा प्रतीत हो रहा है, क्योंकि शरीर पर किसी भी प्रकार के जख्म नहीं पाये गये हैं. शव का पंचनामा करा पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का खुलासा हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें