नगरवासी सड़कों के किनारे कचरा फेंकने को विवश
भले ही रामगढ़ नगर पंचायत के गठन हुए करीब दो वर्ष बीत गये, लेकिन नगर में एक भी कूड़ेदान नगर पंचायत द्वारा नहीं लगाया गया है. आलम यह है कि नगर के लोग मजबूरन सड़क के किनारे कूड़ा कचरा फेंकने का विवश हैं.
रामगढ़. भले ही रामगढ़ नगर पंचायत के गठन हुए करीब दो वर्ष बीत गये, लेकिन नगर में एक भी कूड़ेदान नगर पंचायत द्वारा नहीं लगाया गया है. आलम यह है कि नगर के लोग मजबूरन सड़क के किनारे कूड़ा कचरा फेंकने का विवश हैं. नगर में कहीं भी प्रमुख स्थल से लेकर वार्डों तक में एक भी कूड़ेदान की व्यवस्था नहीं की गयी है. इससे सड़क पर ही कचरे का लगा अंबार व गंदगी देखने को मिला जाता है. जबकि, नगर वासियों से टैक्स तो लिया जा रहा है लेकिन सुविधा के नाम पर साफ सफाई भी नगरवासियों को उपलब्ध नहीं है. सड़कों के किनारे पड़े कूड़ा से निकलने वाली दुर्गंध से भी लोग परेशान हैं. नगर वासियों को कहना है कि नगर पंचायत का जब चुनाव था तो लोग बड़े-बड़े वादे किये और बड़े-बड़े सपने दिखाये, लेकिन चुनाव जीतने के बाद उनके सारे वादे खत्म हो गये. आलम यह है कि शाम होते ही घर के अगल-बगल पड़े कचरे से मच्छरों का भी प्रकोप काफी बढ़ गया है. साथ ही गंदगी से कई तरह की बीमारियां होने की संभावना भी बनी रहती है. एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत की बात करती है, तो दूसरी तरफ रामगढ़ नगर पंचायत स्वच्छता का पोल खोलता नगर आता है. नगर के लोगों को कहना है कि जब रामगढ़ नगर का गठन हुआ था तो उम्मीद जागी थी कि हमारा क्षेत्र भी अब बड़े शहरों की तरह हरेक सुविधा से लैस हो जायेगा. लेकिन, चुनाव के बीते करीब दो वर्ष के बाद भी नगर पंचायत के कार्यकाल में केवल खानापूर्ति ही नजर आती है. # क्या कहते हैं नगरवासी – वार्ड एक स्थित किराना दुकानदार भोला पाठक ने कहा कि नगर पंचायत के कार्यकाल के करीब दो साल बीत गये, लेकिन नगर पंचायत द्वारा अब तक प्रमुख स्थलों पर भी कूड़ेदान की व्यवस्था नहीं की जा सकी है. कूड़ेदान नहीं होने से सड़क पर ही कचरा फेंकने के लिए हम लोग मजबूर हैं. – वार्ड दो निवासी रवि शंकर कुशवाहा ने कहा कि नगर का हाल बेहाल है. नगर पंचायत द्वारा ना टाइम से झाडू मारा जाता है, ना ही नगर पंचायत द्वारा कोई व्यवस्था की गयी है. नगर पंचायत द्वारा अगर हर चौक चौराहे पर कूड़ेदान दिया जाता तो जगह-जगह पर कचरा नहीं फैला रहता. – समाजसेवी अरविंद गुप्ता ने कहा कि नगर के कार्यकाल के दो वर्ष बीत गये, लेकिन नगर पंचायत द्वारा नगर के कहीं भी कूड़ेदान की व्यवस्था नहीं की गयी है. कूड़ेदान की व्यवस्था नहीं होने को लेकर जगह-जगह पर गंदगी फैली रहती है. इससे कई गंभीर बीमारियां होने की भी संभावना बनी रहती है. – वार्ड नंबर एक निवासी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा कहीं भी कूड़ेदान की व्यवस्था नहीं की गयी है. कूड़ेदान होता तो सड़क पर कचरा नहीं फैलता, सड़क पर आने-जाने में भी दुर्गंध से काफी परेशानी होती है. # क्या कहते हैं इओ इस संबंध में रामगढ़ नगर पंचायत के प्रभारी इओ सुधांशु कुमार ने बताया रामगढ़ नगर में अब तक कूड़ेदान की खरीदारी नहीं हुई है, जिसके कारण लोग सड़कों के किनारे कूड़ा फेंकने को विवश हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है