दुकान से 60 किलो मुर्गा व 28 किलो मछली की चोरी

रविवार की रात में थाना क्षेत्र के बरौडा रोड स्थित मुर्गे की दुकान में लोहे की जाली का तार कट कर लगभग 60 किलो मुर्गे व करीब 28 किलो मछली की चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 8:47 PM

रामगढ़. रविवार की रात में थाना क्षेत्र के बरौडा रोड स्थित मुर्गे की दुकान में लोहे की जाली का तार कट कर लगभग 60 किलो मुर्गे व करीब 28 किलो मछली की चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी. घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी गयी है. पीड़ित असरफ कुरैशी ने बताया है कि प्रतिदिन की तरह रविवार को भी अपने मुर्गे की दुकान को बंद कर अपने घर चले गया, जब सोमवार की सुबह अपने दुकान पर आया तो देखा कि दुकान पर रखे लोहे की जाली काटा हुआ है और जाली में रखे करीब 60 किलो मुर्गे व लोहे के टब में रखे करीब 28 किलो मछली गायब हैं. घटना के बाद तत्काल स्थानीय पुलिस को फोन के माध्यम से जानकारी दी. सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुट गयी है. प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि बरौडा रोड स्थित मुर्गे की दुकान में जाली काटकर चोरी करने का प्रकाश मामला आया है. पीड़ित द्वारा अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. अगर आवेदन दिया जाता है तो प्राथमिक दर्ज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version