11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरातल पर बाहा है ही नहीं, जीर्णोद्धार पर 477726 रुपये का भुगतान

नरेगा की योजनाओं में लूट-खसोट का सिलसिला लगातार जारी है. कुछ इसी तरह का ताजा मामला प्रखंड की भोखरी पंचायत में सामने आया है. यहां जिस स्थान पर फाइलों में बाहा दिखा कर उसके जीर्णोद्धार के लिए फर्जी मजदूरों के नाम पर 04 लाख 77 हजार 726 रुपये का भुगतान कर सरेआम सरकार की राशि को लूट कर आपस में बंदरबांट कर लिया गया है

मोहनिया सदऱ मनरेगा की योजनाओं में लूट-खसोट का सिलसिला लगातार जारी है. कुछ इसी तरह का ताजा मामला प्रखंड की भोखरी पंचायत में सामने आया है. यहां जिस स्थान पर फाइलों में बाहा दिखा कर उसके जीर्णोद्धार के लिए फर्जी मजदूरों के नाम पर 04 लाख 77 हजार 726 रुपये का भुगतान कर सरेआम सरकार की राशि को लूट कर आपस में बंदरबांट कर लिया गया है, वहां कोई बाहा है ही नहीं. मनरेगा अधिकारियों, कर्मियों व जनप्रतिनिधियों की भ्रष्ट नीतियों के कारण प्रशासन की पारदर्शिता व सरकार के भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की नीति का आये दिन चीरहरण हो रहा है, फिर भी इसमें कोई कमी नहीं आ रही है जानकारी के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2023-24 में उक्त जिन दोनों स्थलों पर बाहा का जीर्णोद्धार कार्य दिखा कर 477726 रुपये का अवैध भुगतान किया गया है, क्या मनरेगा हाकिम के पास इसका कोई जवाब है! नहीं, क्योंकि उस स्थान पर कोई बाहा है ही नहीं, बल्कि अधवार-भोखरी वितरणी है. इसका उद्गम दुर्गावती मुख्य नहर से बघिनी पंचायत के अधवार गांव के समीप होता है. उद्गम स्थल से भोखरी तक उक्त वितरणी की लंबाई 07.30 किलोमीटर है, जिसके पुनर्स्थापन के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में निविदा संख्या 01/2023-24 द्वारा निविदा आमंत्रण की सूचना 10 नवंबर 2023 को ही निर्गत कर दिया गया था, जिसकी प्राक्कलित राशि 68.41 लाख रुपये है व लगभग एक माह से पुनर्स्थापन कार्य भी शुरु है. यदि मनरेगा के करिंदे अपना गला बचाने के लिए यह तर्क देते है कि चयनित स्थल का नाम अपलोड करने में अधवार-भोखरी वितरणी के स्थान पर मानवीय भूल वश बाहा का जीर्णोद्धार कार्य लिखा गया है, तो उनका यह भी तर्क खारिज हो जायेगा. क्योंकि, मनरेगा में यदि किसी एक योजना को क्रियान्वित किया गया है तो तीन वर्ष पूर्ण होने के बाद ही उस योजना पर कार्य कराया जाता है, जबकि यदि वित्तीय वर्ष 2023-24 में मनरेगा द्वारा उक्त वितरणी की सफाई करायी गयी है, तो वित्तीय वर्ष 2023-24 में ही जल संसाधन विभाग द्वारा भी उक्त वितरणी के पुनर्स्थापन का कार्य कैसे कराया जा रहा है, वित्तीय वर्ष 2020-21 में भोखरी चोरडिहरा फाल से महेंद्र राम के खेत से होते हुए उत्तर उग्रवादी पथ के पुल तक वर्क कोड संख्या 0549009/ डब्ल्यू एच/ 34864 है, जिसका इस्टिमेट 772558 रुपये का तैयार किया गया था और लगभग पांच लाख रुपये की लागत से सफाई कार्य कराया गया था, जो पंचायत समिति द्वारा चयनित है. वहीं, वित्तीय वर्ष 2020-21 में मुखिया द्वारा चयनित योजना उग्रवादी पथ से उत्तर चंद्रदेव कानू के खेत तक बाहा खुदाई का कार्य जिसका वर्क कोड संख्या 0549009010/ डब्ल्यू एच/35075 है, जिसका एस्टिमेट 619087 रुपये का बनाया गया था. इसमें लगभग चार लाख रुपये का अवैध भुगतान किया गया था, उस समय भी उक्त स्थान पर कोई बाहा नहीं था और न आज ही है, इसी तरह वित्तीय वर्ष 2023-24 में जमीन पर बाहा नहीं है फिर भी दो योजनाओं में गड़बड़ी कर 477726 रुपये का अवैध भुगतान किया गया है. # भोखरी पंचायत का वर्क कोड संख्या 20516433 वित्तीय वर्ष 2023-24 में भोखरी उग्रवादी पथ से दक्षिण चोरडिहरा पक्की सैफन तक बाहा का जीर्णोद्धार कार्य वर्क कोड संख्या 0549009010/आइसी/20516433 में 13 मास्टर रोल में 107 मजदूरों की उपस्थिति दर्ज कर 345876 रुपये का भुगतान किया गया है. इसमें मास्टर रोल संख्या 14090 में 10 मजदूरों की उपस्थिति व कार्यदिवस 130 दिन के लिए 29640 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. मास्टर रोल संख्या 14091 में 10 मजदूरों की उपस्थिति व कार्यदिवस 130 दिन के लिए 29640 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. मास्टर रोल संख्या 14089 में 10 मजदूरों की उपस्थिति व कार्यदिवस 130 दिन के लिए 29640 रुपये का भुगतान किया गया है. मास्टर रोल संख्या 14088 में 09 मजदूरों की उपस्थिति व कार्यदिवस 130 दिन के लिए 26676 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. मास्टर रोल संख्या 12579 में 07 मजदूरों की उपस्थिति व कार्यदिवस 105 दिन के लिए 23940 रुपये का भुगतान किया गया है. मास्टर रोल संख्या 12582 में 06 मजदूरों की उपस्थिति व कार्यदिवस 90 दिन के लिए 20520 रुपये का भुगतान किया गया है. मास्टर रोल संख्या 12580 में 07 मजदूरों की उपस्थिति व कार्यदिवस 105 दिन के लिए 23940 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. मास्टर रोल संख्या 12578 में 09 मजदूरों की उपस्थिति व कार्यदिवस 135 दिन के लिए 30780 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. मास्टर रोल संख्या 12581 में 09 मजदूरों की उपस्थिति व कार्यदिवस 135 दिन के लिए 30780 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. मास्टर रोल संख्या 14092 में 05 मजदूरों की उपस्थिति व कार्यदिवस 65 दिन के लिए 14820 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. मास्टर रोल संख्या 12577 में 10 मजदूरों की उपस्थिति व कार्यदिवस 150 दिन के लिए 34200 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. मास्टर रोल संख्या 12576 में 07 मजदूरों की उपस्थिति व कार्यदिवस 105 दिन के लिए 23940 रुपये व मास्टर रोल संख्या 12575 में 08 मजदूरों की उपस्थिति व कार्यदिवस 120 दिन के लिए 27360 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. # भोखरी के वर्क कोड संख्या 20530568 पर एक नजर वित्तीय वर्ष 2023-24 में ग्राम भोखरी में उग्रवादी पथ से उत्तर राम अवध सिंह के खेत तक मुख्य बाहा का जीर्णोद्धार कार्य, वर्क कोड संख्या 0549009010/आइसी/20530568 में चार मास्टर रोल में 39 मजदूरों की उपस्थिति दर्ज कर 131850 रुपये का भुगतान किया गया है. इसमें मास्टर रोल संख्या 14357 में 10 मजदूरों की उपस्थिति व कार्यदिवस 150 दिन के लिए 34200 रुपये मजदूरी, मास्टर रोल संख्या 14355 में 10 मजदूरों की उपस्थिति व कार्यदिवस 150 दिन के लिए 34200 रुपये मजदूरी भुगतान किया गया है. मास्टर रोल संख्या 14353 में 10 मजदूरों की उपस्थिति व कार्यदिवस 150 दिन के लिए 34200 रुपये मजदूरी, मास्टर रोल संख्या 14352 में 09 मजदूरों की उपस्थिति व कार्यदिवस 135 दिन के लिए 29250 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. इस तरह भोखरी में धरातल पर कार्य नहीं हुआ, लेकिन फाइलों में बाहा के जीर्णोद्धार कार्य के नाम पर दो मास्टर रोल में 146 मजदूरों के नाम पर कमिशन एजेंटों के खाते में 477,726 रुपये का भुगतान कर बंदरबांट किया गया है, जहां उक्त दोनों योजनाएं ग्राम पंचायत द्वारा चयनित है. बोले डीपीओ मनरेगा इस संबंध में पूछे जाने पर मनरेगा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि भोखरी में इस मामले से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है, लेकिन हम अभी उसकी जांच नहीं कर पाये है, जांच करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. # बोले डीडीसी इस संबंध में पूछे जाने पर उपविकास आयुक्त ज्ञान प्रकाश ने कहा कि अभी लोकसभा चुनाव के कारण व्यस्तता चल रही है, आवेदन मिला हुआ है. मामले की जांच करायी जायेगी और जो भी दोषी होंगे, उन पर निश्चित रूप से कार्रवाई भी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें