14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोटाला के कारण चेक डैम में नहीं है एक बूंद भी पानी

खंड के सामुदायिक भवन में आयोजित जनता दरबार के दौरान डीएम सावन कुमार ने हाॅल में खचाखच भीड़ देखकर काफी उत्साह के साथ सभी फरियादियों की बारी-बारी से समस्या सुनते गये व निबटारा करते गये. इ

अधौरा. प्रखंड के सामुदायिक भवन में आयोजित जनता दरबार के दौरान डीएम सावन कुमार ने हाॅल में खचाखच भीड़ देखकर काफी उत्साह के साथ सभी फरियादियों की बारी-बारी से समस्या सुनते गये व निबटारा करते गये. इस दौरान सबसे अधिक मामले भूमि विवाद के आये. आथन पंचायत के नेऊरूस गांव के मौजा झोरगर में बिहार सरकार की जमीन को लेकर बहुत दिनों से विवाद चल रहा था, जिसे लेकर डीएम ने अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष को आदेश दिया कि पुलिस बल के साथ जाकर जमीन को कब्जे में करें. सारोदाग की महिला कांता कुंवर ने कहा मेरी रैयती जमीन पर कब्जा कर घर बनाया जा रहा है, जिसपर डीएम ने आज ही उक्त स्थल पर जाकर अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुलिस बल के साथ जाकर कब्जा कराने के बाद मुझे सूचित करें. नल जल योजना में ऑपरेटरों ने आवेदन दिया कि हम लोग बहुत दिनों से काम कर रहे हैं, लेकिन हम लोगों को भुगतान नहीं हुआ है. इस पर कनीय अभियंता को बुलाकर आदेश दिया कि ऑपरेटरों को भुगतान के लिए मेरे यहां भुगतान प्रपत्र लेकर भेजें. कई ग्रामीणों ने बताया कि जितनी सड़क बनी है, सब खराब हो चुकी है, मरम्मत नहीं होने से आवागमन बाधित हो गया है. इसपर डीएम ने कहा कि भभुआ जाकर कार्यपालक अभियंता से मिलकर मरम्मत कार्य कराया जायेगा. ग्रामीणों ने बताया कि लघु सिंचाई विभाग द्वारा बड़े-बड़े चेक डैम का निर्माण हुआ है, जिसमें घोटाला हुआ है. चेक डैम में एक बूंद भी पानी नहीं है. शिकायत के बाद डीएम द्वारा जांच करवाने का आदेश दिया गया. इस दौरान दिव्यांगों की समस्या सुनते हुए दिव्यांग को ट्राइसाइकिल देने का आदेश अधिकारियों को दिया गया. जनता दरबार के बाद डीएम ने सामुदायिक भवन में अधिकारियों, जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों के बीच मतदाता दिवस मनाया. इसके बाद अधौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अस्पताल परिसर में साफ सफाई व अन्य कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही परिसर में बन रहे नये भवन का जाकर हर एक बिंदुओं पर जांच की तथा अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिये. इस अवसर पर बीडीओ कुंदन कुमार, सीओ मोहम्मद जमशेद, इंस्पेक्टर निर्मल कुमार, प्रखंड प्रमुख विपिन कुमार, मुखिया भोलानाथ सिंह, कांता यादव जनप्रतिनिधि सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें