23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्सप्रेसवे की तरह एनएच दो के दोनों तरफ भी होगी बैरिकेडिंग

एक्सप्रेसवे की तरह अब औरंगाबाद-वाराणसी हाइवे पर भी सड़क के दोनों तरफ बैरिकेडिंग की जायेगी, ताकि किसी भी प्रकार से जानवर व आदमी सड़क पर न जा सकें.

मोहनिया शहर. एक्सप्रेसवे की तरह अब औरंगाबाद-वाराणसी हाइवे पर भी सड़क के दोनों तरफ बैरिकेडिंग की जायेगी, ताकि किसी भी प्रकार से जानवर व आदमी सड़क पर न जा सकें. इसको लेकर बैरिकेडिंग का कार्य फिलहाल पुसौली बाजार के अमिरथा के पास से शुरू कर दिया गया है, जहां दोनों तरफ लोहे का जालीनुमा ग्रिल बना कर बैरिकेडिंग की जा रही है. मालूम हो कि दिल्ली से कोलकाता को जाने वाले एनएच दो के औरंगाबाद से वाराणसी तक सिक्सलेन का निर्माण कार्य चल रहा हैं. इसके साथ ही अब दुर्घटना को देखते हुए पुसौली के अमिरथा के पास सर्विस सड़क के दोनों तरफ लोहे का जालीनुमा ग्रिल लगा कर बैरिकेडिंग की जा रही है, जिसके बाद एनएच दो के सड़क पर मवेशी व आमजनों का भी जाना मुश्किल हो जायेगा, ऐसे में दुर्घटना में भी काफी कमी आयेगी. जानकारी के अनुसार, पहले फेज में एनएच दो के किनारे स्थित गांव और बाजार के पास बैरिकेडिंग का कार्य शुरू किया जा रहा है. इसके बाद अब सर्विस सड़क से एनएच दो पर नहीं चढ़ पायेंगे, जिन्हें निर्धारित स्थान से ही हाइवे पर चढ़ना होगा. कुल मिलाकर कहा जा सकता है की एक्सप्रेसवे की तरह अब हाइवे को भी बैरिकेडिंग लगा पैक कर दिया जा रहा है. # कहीं से वाहन घुस जाने से आये दिन होती थी दुर्घटना दिल्ली से कोलकाता को जाने वाले एनएच दो हाइवे पर बैरिकेडिंग हो जाने के बाद दुर्घटना में काफी कमी आयेगी, जहां पहले मनमाने तरीके से कहीं से भी वाहन घुस जाते थे, जिससे आये दिन दुर्घटना होती थी. लेकिन, बैरिकेडिंग के बाद काफी हद तक सड़क दुर्घटना में कमी आयेगी, जिसे लेकर निर्माण कंपनी द्वारा सभी क्राॅसिंग को पहले ही बंद कर दिया गया है. अब ओवरब्रिज से ही होकर सर्विस सड़क पर जाना होगा. बीच में कही भी हाइवे पर नहीं चढ़ सकेंगे. बता दें कि मोहनिया में सड़क क्राॅस कर रहे एक बाइक को बचाने के दौरान स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गयी थी, जिसमें बाइक सवार सहित नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी थी. यह दुर्घटना भी एकाएक क्राॅसिंग पर बाइक आने के कारण हुई थी. जानवर भी अब एनएच दो पर नहीं पहुंच सकते दिल्ली से कोलकाता को जाने वाले एनएच दो हाइवे पर बेपरवाह तरीके से लोग सड़क क्राॅस करते है और आये दिन दुर्घटना होती रहती है, जिसे देखते हुए पहले औरंगाबाद से वाराणसी तक एनएच दो से सटे बाजार व गांव हैं, वहां बैरिकेडिंग किया जायेगा, ताकि बेपरवाह तरीके से लोग कहीं से भी सड़क क्राॅस न करें व जानवर भी सड़क पर नहीं पहुंच सकें. बहुत जल्द एनएच दो के दोनों तरफ एक्सप्रेसवे की तरह पैक कर दिया जायेगा. #बोले रूट इंचार्ज इस संबंध में औरंगाबाद-वाराणसी फ्रेट कॉरिडोर के रूट इंचार्ज ब्रजेश कुमार ने बताया पहले एनएच दो के किनारे स्थित गांव और बाजार के पास बैरिकेडिंग की जा रही है, जिससे हाइवे पर दुर्घटना में काफी कमी आयेगी. साथ ही कहा मनमाने तरीके से जिस तरह लोग जहां मन तहां से हाइवे पर चढ़ कर इस पार से उस पार आते जाते थे, लेकिन अब यह आसान नहीं होगा. साथ ही हाइवे पर यात्रा करना काफी सुरक्षित हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें