बच्चियों को चॉकलेट देने के बहाने बुलाकर करते थे अनैतिक कार्य, दो धराये

शहर में नाबालिग बच्चियों को चॉकलेट देने के बहाने बुलाकर अनैतिक कार्य करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 9:01 PM
an image

भभुआ सदर. शहर में नाबालिग बच्चियों को चॉकलेट देने के बहाने बुलाकर अनैतिक कार्य करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. धराये युवक शहर के वार्ड 21 निवासी मदन नोनिया का बेटा छोटन चौहान और ददन चौहान का बेटा रामबली चौहान बताये जाते हैं. भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने शुक्रवार को भभुआ थाने में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि धराये बदमाश युवक शहर के गली-मुहल्लों में खेल रही छोटी-छोटी बच्चियों को चॉकलेट देने के बहाने बहला फुसलाकर सुनसान जगहों पर ले जाते थे और उन बच्चियों के साथ अनैतिक कार्य को अंजाम देते थे. एसडीपीओ ने बताया कि 28 तारीख को भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को सूचना प्राप्त हुई थी कि वार्ड 18 शिवाजी नगर में कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा तीन बच्चियों का अपहरण कर लिया गया है. सूचना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई के लिए उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. विशेष टीम द्वारा सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अपहृत तीनों बच्चियों को सकुशल बरामद करते हुए मामले में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि धराये दोनों आरोपितों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है, जिसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है. फिलहाल धराये दोनों युवकों को पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. = प्रलोभन देकर बच्चियों को लेकर जाता था सुनसान जगह एसडीपीओ ने बताया कि बच्चियों के अपहरण मामले में धराया छोटन चौहान गली-मुहल्ले में घर के बाहर खेल रही बच्चियों को पहले चॉकलेट देने या अन्य किसी प्रकार के प्रलोभन देकर फिर उन्हें बहला फुसलाकर समीप के किसी सुनसान जगह पर ले जाकर उनके साथ अनैतिक कार्य करता था. उसके इस कार्य में धराया रामबली चौहान भी उसका मदद करता था. = बाहर खेल रही हैं बच्चियां, तो घर के लोग रखें ख्याल प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जिन घरों के बाहर छोटी-छोटी नाबालिग बच्चियां खेल रही है उनके परिजनों द्वारा इसपर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. क्योंकि समझ नहीं होने के चलते छोटी नाबालिग बच्चियां किसी के भी झांसे में आसानी से आ सकती है और कोई अप्रिय घटना भी हो सकती है. इसलिए बच्चियां घर के बाहर हो तो यह जरूर तस्दीक कर लें कि कही आसपास कोई अंजान व्यक्ति तो नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version