जेल से छूटने पर सीधे बाइक चोरी करने पहुंचा कचहरी

कैमूर न्यूज : चोरी के ही मामले में पिछले सात महीने से जेल में बंद था आरोपित

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 9:58 PM

कैमूर न्यूज : चोरी के ही मामले में पिछले सात महीने से जेल में बंद था आरोपित

भभुआ कार्यालय.

सात महीने बाद जेल से छूटते ही चोरी का आरोपित अपने घर जाने के बजाय एक बार फिर सीधे बाइक चोरी करने के लिए भभुआ कचहरी के पास पहुंच गया और बाइक की चोरी करने लगा. इसी दरम्यान वहां पर सादे लिबास में तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. वह एक छोटी कैंची से बाइक के लॉक को खोलने का प्रयास कर ही रहा था कि पुलिस द्वारा उसे पकड़ लिया गया. इसके बाद उसके पास से कैंची बरामद करते हुए भभुआ थाने लाया गया. वहीं, जब उसे भभुआ थाने में लाकर विस्तार से पूछताछ की गयी, तो पता चला कि वह घर में चोरी करने, बाइक चोरी व शराब मामले में कई बार रोहतास एवं कैमूर में जेल जा चुका है और वह चोरी का पेशेवर आरोपित है.

रोहतास कैमूर में करता है चोरी

बाइक चोरी करते पकड़े गये आरोपित से जब भभुआ के थानेदार मुकेश कुमार द्वारा पूछताछ की गयी, तो उसने बताया कि वह रोहतास जिले की बड्डी थाना अंतर्गत लुटुरु गांव का रहने वाला है. वह कचहरी पर किसी काम से आया था. वह बाइक चोरी नहीं कर रहा था. लेकिन, जब पुलिस द्वारा बड्डी थाना में फोन कर उसके विषय में जानकारी ली गयी, तो वहां के थानेदार द्वारा बताया गया कि वह पेशेवर चोर है और उसे कई बार बड्डी थाना से चोरी एवं अन्य मामलों में जेल भेजा जा चुका है. साथ ही बताया गया कि वह कैमूर और रोहतास में भी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

उसने कबूला अपना गुनाह

पकड़े गये आशुतोष कुमार पांडे ने बताया कि वह लुटरु गांव के स्वर्गीय सीताराम पांडे का पुत्र है. वह सात महीना पहले 18 मार्च को बेलांव थाना क्षेत्र में अपने ससुराल कटकरा आया हुआ था. इसी दरम्यान वह ओर्रा गांव में चोरी करते पकड़ लिया गया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था. वह पिछले सात महीनों से भभुआ में बबुरा के पास स्थित जेल में बंद था. जमानत मिलने के बाद जब बुधवार की सुबह हुई और वह जेल से छूटा, तो उसके पास घर जाने के लिए पैसा नहीं था, तो वह सीधे कचहरी पर पहुंचा और बाइक चोरी कर उसी से घर जाने की योजना बनायी. लेकिन, इसी दरम्यान जब वह बाइक चोरी कर रहा था, तो उसे वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा पकड़ लिया गया. उसने यह भी स्वीकार किया कि वह बाइक चोरी के मामले में पूर्व में भी जेल जा चुका है. वहीं, कचहरी के पास से लगातार हो रही बाइकों की चोरी से भभुआ थाने की पुलिस पिछले कई महीनों से काफी परेशान है. इसको लेकर चोरी को रोकने के लिए वहां पर सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात किये गये थे. उन्हीं पुलिस कर्मियों द्वारा चोरी के आरोपित को पकड़ लिया गया.

क्या कहते हैं थानेदार

थानेदार मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपित जेल से छूटने के बाद सीधे एक बार फिर बाइक चोरी करने के लिए कचहरी के पास पहुंचा था. उसे बाइक की चोरी करते पकड़ा गया है. यह पूर्व में भी चोरी सहित अन्य मामलों में कई बार जेल जा चुका है. उसे एक बार फिर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version