28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नुआंव थाने से महज 200 मीटर दूर खड़ी स्कॉर्पियो ले उड़े चोर

बुधवार की देर रात थाने से महज 200 मीटर दूर मुख्य सड़क के किनारे खड़ी स्कॉर्पियो को चुराकर चोरों ने पुलिस को सीधी चुनौती देने का काम किया है.

नुआंव. बुधवार की देर रात थाने से महज 200 मीटर दूर मुख्य सड़क के किनारे खड़ी स्कॉर्पियो को चुराकर चोरों ने पुलिस को सीधी चुनौती देने का काम किया है. वही घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे थानाध्यक्ष विकास कुमार द्वारा पीड़ित के आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जा रही है. थाने को दिये गये आवेदन में यूपी के अमौरा गांव के ललित कुमार पिता बिहारी प्रसाद ने बताया है कि बुधवार की रात लगभग 9:00 बजे के करीब वह अपनी स्कॉर्पियो रजिस्ट्रेशन संख्या यूपी 14 सीएम, 4554 को मुख्य सड़क के किनारे अपने घर के बाहर लगाकर सोने चले गये थे. सुबह गाड़ी दरवाजे से गायब थी. काफी खोजने का प्रयास किया गया, किंतु गाड़ी का कहीं पता नहीं चल पाया. पीड़ित द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर गाड़ी बरामद करने व दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगायी गयी है. इधर, मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष द्वारा पीड़ित से जानकारी लेने के बाद जिला मुख्यालय से डीआयू टीम को जानकारी देकर बुलाया गया, लगभग 10 बजे पहुंची दो सदस्यीय टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये घटना स्थल सहित मुख्य सड़क के तीन अलग-अलग जगहों पर मोबाइल डंप लोकेशन लिया गया. साथ ही घटना स्थल की बगल के अस्पताल के बाहर लगाये गये सीसीटीवी कैमरे को चेक करने के दौरान रात में 8.18 बजे वाहन आने व रात में 12.38 बजे पर चोरों द्वारा स्कॉर्पियो की चोरी कर रामगढ़ की तरफ जाने के सुराग मिले हैं. पुलिस ने थाने के आगे के कैमरे का वीडियो फुटेज चेक करना चाहा, तो कैमरे की नजर मुख्य सड़क के बजाय नीचे पायी गयी. थानाध्यक्ष द्वारा पीड़ित की निशानदेही पर तीन मोबाइल नंबरों को ट्रेस किया जा रहा है. इसमें चौंकाने वाली खास बात यह रही कि सेंसर लगे एसएल 6 स्कॉर्पियो में किसी भी अन्य चाभी लगने पर उसमें आवाज के साथ इंजन लॉक हो जाता है, जबकि अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में 12:38 बजे चोरी गयी स्कॉर्पियो बिना किसी आवाज के ब्रेक लाइट जलने के साथ पीछे अस्पताल की तरफ आने के बजाय आगे रामगढ़ की तरफ निकलती देखी गयी. पुलिस द्वारा चोरी की घटना में किसी खास आसपास के लोगों का हाथ होने की आशंका जतायी गयी है, जो आसपास के सभी गतिविधियों से वाकिफ हो. #क्या कहते है थाना अध्यक्ष इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार टू ने बताया केस दर्ज कर अनुसंधान की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. डीआइयू की टीम को घटना स्थल पर बुलाकर डंप लोकेशन लिया गया है. इस कांड को मैंने चुनौती के रूप में लिया है, बहुत जल्द आरोपित पुलिस की पकड़ में होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें