सदर अस्पताल से दिनदहाड़े फिर पार्किंग से बाइक ले उड़े चोर
सोमवार को सदर अस्पताल में पुलिसिया सुरक्षा के तमाम तामझाम को फेल करते हुए शातिर चोर फिर से दिनदहाड़े अस्पताल की पार्किंग से बाइक ले उड़े.
भभुआ सदर. सोमवार को सदर अस्पताल में पुलिसिया सुरक्षा के तमाम तामझाम को फेल करते हुए शातिर चोर फिर से दिनदहाड़े अस्पताल की पार्किंग से बाइक ले उड़े. जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह 9 बजे सोनहन थानाक्षेत्र के महुआरी गांव निवासी बलिस्टर राम बिक्रमगंज निवासी साला गुड्डू राम की बाइक लेकर अपने भाई की बेटी का इलाज कराने सदर अस्पताल आये थे. बाइक उन्होंने अस्पताल की पार्किंग में खड़ी कर दी थी, लेकिन आधे घंटे बाद ही जब वह बाइक के पास पहुंचे, तो वह गायब थी. चोरी होने के संदेह पर जब वह अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज को देखा, तो फुटेज में नजर आया कि एक युवक उसकी बाइक को लेकर अस्पताल परिसर के बाहर निकल रहा है. मामले में पीड़ित ने सदर थाने में बाइक चोरी जाने का आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, सदर अस्पताल में पिछले कई महीनों से लगातार बाइक की चोरी हो रही है, लेकिन पुलिस के लाख हाथ पांव मारने के बावजूद बाइक के शातिर चोर पकड़े नहीं जा रहे है. यहां तक की चोरी रोकने के लिए पुलिस द्वारा अस्पताल परिसर में वाहनों के आने जाने पर निगाह रखने के लिए दो जवानों को भी तैनात किया गया है, लेकिन पुलिस की तैनाती के बावजूद बाइक चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है. पिछले तीन महीने में चोरों द्वारा सदर अस्पताल से इ-रिक्शा, ऑटो के बैटरी सहित लगभग दर्जन भर से अधिक बाइक उड़ा चुके है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार का कहना था कि सदर अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में आये बाइक चोर की पहचान की जा रही है, कुछ सुराग हाथ लगे हैं, जल्द बाइक चोर को पकड़ लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है