23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खजुरा गांव में चोरों ने एक ही रात में चार घरों को बनाया निशाना

बेलांव थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरा गांव में एक ही रात में चार घरों में चोरों द्वारा चोरी करने का मामला शनिवार को प्रकाश में आया. चोरों द्वारा कब किस घर में चोरी की, किसी को कुछ पता नहीं है.

रामपुर. बेलांव थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरा गांव में एक ही रात में चार घरों में चोरों द्वारा चोरी करने का मामला शनिवार को प्रकाश में आया. चोरों द्वारा कब किस घर में चोरी की, किसी को कुछ पता नहीं है. चोरों द्वारा एक घर से सोने-चांदी के जेवरात समेत कीमती कपड़े चोरी की ली गयी है. दूसरे घर से बकरा-बकरी व तीसरे घर से साउंड बाक्स ले उड़े. जबकि, चौथे घर से कुछ नहीं मिला. इधर, घटना की सूचना पाकर बेलांव थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंचे और घर सहित बधार में फेंके गये सामान की जांच पड़ताल कर जिला से स्वान दस्ता टीम की मांग की है. जानकारी के अनुसार, पहली घटना में पीड़ित रामप्रवेश चौधरी ने बताया कि मैं और बहू अलग अलग कमरे में सोये थे. शुक्रवार की सुबह में जब लघुशंका के लिए निकले, तो देखा कि जिस घर में सामान रखा गया था उसमें दरवाजा नहीं था, उस घर में चौकी पर बक्से का सारा सामान बिखरा पड़ा था. बहू को आवाज देकर बुलाया, बहू जब सभी बक्से का सामान निकल कर देखी, तो छोटा बक्सा जिसमें गहने व कीमती कपड़े रखे थे वह गायब था. मेन दरवाजे पर जाकर देखा गया, तो दरवाजा खुला था. बाहर जाकर देखा तो चौखट की बगल ने सेंधमार कर कुंडी खोला गया है. हो हल्ला किये, तो अगल बगल जे ग्रामीण जुटे. बक्सा में सोना का बाली टॉप, लॉकेट व चांदी का पायल, झंझा पायल सहित कीमती कपड़े गायब थे, जो लगभग 65 से 70 हजार का बताया गया. वहीं, दूसरी चोरी मामले में उसी गांव के पीड़ित राधेश्याम पासवान ने बताया कि हो हल्ला होने के बाद सुबह जब मैं अपने बैठका पर गया, तो देखा कि बैठका का ताला टूटा है और उसमें बंधी चार बकरा-बकरी गायब है. इसमें मेरी तीन और एक बकरी जयप्रकाश पासवान की थी. चारों बकरा बकरी चोर ताला तोड़कर चुरा ले गये थे. वहीं, तीसरी घटना के बारे में उक्त गांव के विक्रमा शर्मा ने बताया कि सुबह बैठका के हाता में फूल तोड़ने गये, तो देखा कि बैठका के दोनों दरवाजे का ताला टूटा है. बैठका धीरेंद्र पांडेय का है, जो बनारस रहते हैं और उसकी चाभी हमारे पास ही रहती है. वहां एक रूम का ताला तोड़ कर रवि शर्मा का रखा गया एक बड़ा साउंड चोरी हो गयी है. वहीं, चौथी घटना के संबंध में उक्त गांव के ही शिव कुमार ने बताया कि मेरी बैठका का ताला भी तोड़ा गया था, लेकिन उसमें कुछ नहीं था. गांव के ग्रामीण व पीड़ित सुबह इधर-उधर सामान की खोजबीन शुरू की, तो गांव के लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर उत्तर बधार में खाली बक्सा फेंका मिला. इसी दौरान किसी ग्रामीण ने बेलांव थाने को सूचित किया, घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंचे, जहां घर सहित बधार में फेंके गये सामान की जांच पड़ताल की गयी. बक्से को तोड़ उसमें रखा गहना व कीमती कपड़ा सहित साउंड का दोनों स्पीकर गायब था, बाकी अन्य सामान बिखरा पड़ा था. वहीं, चोरी मामले में पीड़ित रामप्रवेश चौधरी ने थाने में आवेदन दे न्याय की गुहार लगायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना पर स्थल पर जांच की गयी है. एक पीड़ित रामप्रवेश चौधरी द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. आवेदन के आलोक में स्वान दस्ता टीम मंगा कर जांच पड़ताल करायी गयी है, जहां आगे की कार्यवाही चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें