= डीडीसी ने होटल संचालकों के साथ की बैठक भभुआ नगर. एक जून को मतदान करने के बाद मतदाता अपने पसंदीदा लाजवाब भोजन का लुत्फ भी उठा सकेंगे. मतदाताओं को हाथ में लगी स्याही दिखाने के बाद रेस्टोरेंट संचालक की ओर से 30 प्रतिशत छूट भी दी जायेगी. इधर, मतदाता जागरूकता को लेकर उप विकास आयुक्त ज्ञान प्रकाश एवं डीएसपी मुख्यालय ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में भभुआ एवं मोहनिया प्रखंड के होटल संचालकों के साथ बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष बैठक की. बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त की ओर से रेस्टोरेंट संचालकों को भी मतदाता जागरूकता अभियान के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए अनुरोध किया. इस पर भभुआ एवं मोहनिया के चर्चित रेस्टोरेंट संचालकों ने निर्णय लिया कि एक जून को मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने के उपरांत अमिट स्याही के साथ मतदाता अगर मेरे रेस्टोरेंट पर आयेंगे, तो मतदाताओं को पसंदीदा एवं लाजवाब खानों पर 30 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. हालांकि, पहचान उनके अमिट स्याही से की जायेगी. बैठक में डीएसपी मुख्यालय ,संयुक्त आयुक्त वाणिज्य कर कैमूर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है