भभुआ कार्यालय. एसपी के सामने लाठी के दम पर अवैध वसूली करने के मामले में अभी महज 22 दिनों पहले 28 अक्तूबर को शहर से 0 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन, इस कार्रवाई के बाद भी नगर पर्षद की ओर से टैक्स वसूली का ठेका लेने वाले ठेकेदारों द्वारा एक बार फिर शहर के प्रवेश द्वार पर गाड़ियों से जबरन इंट्री टैक्स वसूला जा रहा था. नगर पर्षद के ठेकेदार के बुलंद हौसले को देख पिछली बार कार्रवाई करने वाले डीएम और एसपी भी एक बार फिर शहर के प्रवेश द्वार पर इंट्री टैक्स की वसूली होते देखा हैरान हो गये और इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम सावन कुमार ने एसडीएम व नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. इसके बाद बुधवार की रात भभुआ शहर से तीन लोगों को अवैध रूप से इंट्री टैक्स वसूल करते गिरफ्तार किया गया. साथ ही गिरफ्तार तीनों लोगों के खिलाफ नगर पर्षद के इओ द्वारा भभुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दरअसल, डीएम सावन कुमार व एसपी ललित मोहन शर्मा अपने आवास से कार्यालय जाने के क्रम में कार्रवाई होने के बाद भी यह देख रहे थे कि नगर पर्षद के लोगों द्वारा प्रतिदिन वन विभाग के सामने भगवानपुर रोड में, कैमूर स्तंभ पर व चेनपुर रोड में बिजली कॉलोनी के पास शहर में प्रवेश करने वाली गाड़ियों से जबरन टैक्स की वसूली की जा रही है. इसे देखकर डीएम और एसपी गंभीरता से लेते हुए नगर पर्षद के इओ संजय उपाध्याय व एसडीएम विजय कुमार को इसके लिए फटकार लगाते हुए तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. उक्त दोनों अधिकारियों ने डीएम के निर्देश पर भ्रमण करना शुरू किया, तो कैमूर स्तंभ के पास से सोनू पासवान शहर में इंट्री करने वाले वाहनों से जबरन अवैध वसूली करते हुए रसीद के साथ पकड़ा गया. बिजली कॉलोनी के पास से बेतरी का विशाल चौहान व भभुआ वार्ड सात का शशिकांत पटेल नगर पर्षद की रसीद के साथ शहर में इंट्री करने वालों से जबरन टैक्स वसूलते पकड़ा गया. तीनों के पास से मोबाइल व टैक्स वसूली का पैसा रसीद बरामद किया गया है. उक्त तीनों पर प्राथमिक दर्ज करने की कार्रवाई कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय द्वारा की गयी है. = किसी भी सूरत में एंट्री टैक्स को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त डीएम सावन कुमार ने उक्त मामले में बताया कि किसी भी सूरत में इंट्री टैक्स को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा शहर के प्रवेश द्वार पर आने वाले वाहनों से इंट्री टैक्स वसूला जाता है, तो नगर पालिका के अधिनियम के तहत पूरी तरह से गलत है, इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है और इसे लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि यह शहर में सुनिश्चित करें कि किसी भी परिस्थिति में अवैध वसूली न किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है